धरना स्थल पर
आसामाजिक तत्वों ने लगाई आग...पंडाल जलकर खांक,जनपद उपाध्यक्ष ने की कड़ी कार्यवाही की मांग
मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के समीप प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर लगातार 20 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल और रोजगार सहायक के धरना स्थल पर लगे पंडाल को किसी असामाजिक तत्व के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया | उक्त वजह से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। हम आपको बता दें कि मुख्य मार्ग के किनारे तहसील कार्यालय के पास प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी सचिव अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर बीते 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं साथ ही कुछ दिनों बाद रोजगार सहायक भी अपनी मांगों को लेकर उसी पंडाल में धरना प्रदर्शन कर रहे थे | लेकिन बीती रात असामाजिक तत्वों ने उनके पंडाल में आग लगा दी जिससे पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। सुबह जब सचिव संघ के पदाधिकारी और सदस्य उक्त धरना स्थल पर पहुंचे तो उनकी आँखे फटी की फटी रह गई | के पश्चात् उक्त पूरे मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने उक्त घटना की शिकायत थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से की है। साथ ही उन्होंने अपने शिकायत पत्र में मांग की है कि जो भी व्यक्ति उक्त शर्मनाक कृत्य के लिये दोषी है उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये । उक्त संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि उक्त घटना जो रात करीब 11 बजे के बाद की है। स्थल पर ही मूंगफली के छिलके और सिगरेट के टुकड़े मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात होते ही उक्त स्थान पर शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो वहां बैठकर शराब के साथ ही अन्य नशीली चीजों का सेवन करते हैं उक्त दरमियान किसी ने पंडाल में आग लगाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। उक्त आगजनी की घटना के बाद जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है। उक्त मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी |
0 comments:
Post a Comment