शहडोल मध्यप्रदेश पुलिस
अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल के मार्गदर्शन पर चार पुलिस थानों की एक संयुक्य टीम
बनाकर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक टन गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
गया एवं उक्त मामले में संलिप्त 5 आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए वही भागे
आरोपियों की छानबीन के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस महकमो
से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संबलपुर से गांजे का पिटारा लेकर निकले थे जिनको अमलाई, बुढ़ार, धनपुरी सहित सोहागपुर थानों की पुलिस ने लगभग 200 किलोमीटर तक ताबड़तोड़ पीछा
करते हुए उक्त गांजा तस्करों में से दो आरोपी रोहित शर्मा निवासी बुढार और दीपक
सिंह उर्फ़ दीपू निवासी अनुपपुर को गिरफ्तार किया है जिनके ऊपर अनेक अपराधिक मामले
पहले से ही पंजीबद्ध है ।
- सफेदपोश धारियो की भी अब खुलेगी नकाब
शहडोल जिले से होकर विंध्य और उत्तर प्रदेश से गांजे की तस्करी
करने की खबर पुलिस को मिली थी| जिस पर पुलिस ने कार्यवाही कर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये
का गांजा सहित नगदी 3 लाख रुपये एवं दो
लग्जरी कार को भी जप्त करने में शहडोल पुलिस ने महारथ हाशिल की है| उक्त आरोपियों
से पूछताछ में कई सफेदपोश धारियों के भी नाम सामने आ रहे है | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही
में थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी धनपुरी रत्नाम्बर शुक्ला, अमलाई थाना में पदस्थ एसआई
विकास सिंह, थाना प्रभारी
सोहागपुर सुदीप सोनी, उमाशंकर चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक भारत, हरि, आरक्षक गजेंद्र,नरेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 comments:
Post a Comment