Your Ad Here!

KORIYA :: कर्ज वालो से प्रताड़ित हो किया आत्महत्या खबर सुन पत्नी भी लगाई फांसी...मामले में 3 गिरफ्तार



चिरमिरी पुलिस ने आत्महत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है हम आपको बता दें कि 30 जुलाई 2020 को प्रार्थी दीपक लाल सूर्यवंशी पिता रहस लाल सूर्यवंशी उम्र करीब- 26वर्ष जो ईटा भट्ठा दफाई हल्दीबाड़ी का निवासी है वह थाना चिरमिरी में अपने छोटे भाई मृतक विक्रम लाल उर्फ विक्की सूर्यवंशी उम्र करीब- 23वर्ष और विक्रम की पत्नी सिया सूर्यवंशी उम्र करीब- 19वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था । जिसके तहत अपराध क्रमांक 37/20/,38/20 धारा 174 जा.फो. दर्ज कर मृतकों के शव का पंचनामा के बाद चिकित्सको से शव का परीक्षण कराया जिसमे मृतक का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास तथा मृतिका का शव घर में फांसी पर लटका पाया गया ।उक्त शव का पंचनामा के वक्त मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें कुल 4 लोगो द्वारा मोबाइल,स्कूटी तथा जेवर गिरवी रख प्रताड़ित किया जाना लिखा था| वही जांच पर पाया गया कि मृतक नशे का आदी हो चूका था इसके जुआ खेलने का सौकीन था उक्त  वजह से उसकी बाजार में कर्ज बहुत अधिक हो गई थी। पोडी निवासी रवि थापा एवं वीरेंद्र कुमार,नावेद अहमद जुआ फाड़ का संचालन कर मृतक को जुआ खेलने बुलाया जाता था जब मृतक हार जाता तो रूपये कर्ज देकर उससे वसूली कर प्रताड़ित करते थे| उक्त वजह से मृतक को कर्ज चुकाने के लिए घर की सामाग्रिया गिरवी रख दिया करता था । दिनांक 29 जुलाई 2020 को रवि थापा तथा नावेद मृतक को फोन से मारने पीटने की धमकी देकर कर्ज की रकम फौरन देने को कहे थे इसके साथ ही मृतक के घर में जाकर उसके भाई को भी धमकी देकर चले गए थे जिस बात को मृतक फोन करके अपने पिता तथा अपनी पत्नी को वसूली वालो से प्रताड़ित होकर मर जाने की बात कहा था जिस पर घर वाले उसे समझाए थे फिर भी वह नहीं माना और अंत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया| रात्रि करीब 11:00 बजे जब मृतक घर नहीं आया और परिजनों का फोन नहीं उठाया तो पत्नी सोची होगी अब मेरा पति जिंदा नहीं है तो वह भी अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| आरोपियों द्वारा मृतक को आत्महत्या करने पर मजबूर कर उसे प्रताड़ना दिए जाने पर अपराध क्रमांक 302/2020 धारा 306,506,34 भा.दा.वि के तहत अपराध कायम कर आरोपी रवि थापा ,वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा नावेद अहमद पोड़ी थाना को दिनांक 12 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है| उक्त मामले के बाकि आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस छानबीन कर रही है| उक्त सभी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • किसन शाह की रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment