भिलाई नगर में आज प्रातः करीब 4:00
बजे युवक
की नींद खुली तो उसकी धर्म पत्नी बिस्तर से गायब थी। तब उसका पति उसे ढूंढने लगा
तो उसकी पत्नी जीजा के कमरे में संदिग्ध अवस्था में देखने को मिली। उक्त अवस्था में
युवक ने अपनी पत्नी को देख डांटा तो जीजा द्वारा उक्त युवक को गाली-गलौज करते हुए
युवक को लात-घूंसों से पीटने लगा। उक्त लड़ाई देख बीच-बचाव करने आई युवक की बहन को
भी जमकर मारा। उक्त मार से घायल बहन को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बासिन निवासी राजेश चतुवेर्दी दिनांक 22 दिसंबर को अपनी पत्नी कीर्ति के
साथ बड़ी बहन के गांव बासीन आया था। घर के नजदीक रात को हो रहे सांस्कृतिक
कार्यक्रम को सभी लोग घर से ही देख रहे थे। उक्त दौरान राजेश को नींद आने लगी तो
वह सोने के लिए चला गया। अगले दिन प्रातः करीब 4:00
बजे
राजेश की नींद खुली, तो देखा
कि उसकी पत्नी कीर्ति वहां नहीं है। तब राजेश उसे घर में ही ढूंढने लगा। तब कीर्ति
उसके जीजा जागेश्वर के साथ संदिग्ध अवस्था में कमरे में देख राजेश ने अपनी पत्नी कीर्ति
को डांटा तो जीजा जागेश्वर ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और धक्का देकर नीचे गिरा
दिया और लात-घूंसों से पीटने लगा। जिसके चलते राजेश के नाक, मुंह, सिर, पीठ, सीने और हाथ-पैर में गंभीर
चोटें आई हैं। मारपीट करते देख राजेश की बड़ी बहन बीच-बचाव करने पहुंची तो जीजा जागेश्वर
ने उनको भी बुरी तरह से पीटा। उक्त मार से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें उपचार
हेतु दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश ने भी अपना इलाज कराया और
फिर बुधवार देर शाम जामुल थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उसने अपने जीजा
जागेश्वर पर मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया है।
पत्नी को जीजा के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते देख पति द्वारा विरोध करने पर पति को पीटा
पत्नी को जीजा के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते देख पति द्वारा विरोध करने पर पति को पीटा
0 comments:
Post a Comment