Your Ad Here!

IPL सट्टा खेलाते 03 आरोपी रंगे हाथ धराये... 8500/- रूपये सहित 03 नग मोबाइल व 02 लाख रूपये के सट्टा-पट्टी जप्त...

IPL सट्टा खेलाते 03 आरोपी रंगे हाथ धराये... 8500/- रूपये सहित 03 नग मोबाइल व 02 लाख रूपये के सट्टा-पट्टी जप्त... 


हम आपको बता दे की एक ओर पूरे देश मे वैश्विक कोरोना महामारी का कहर बरस रहा है और जगह-जगह लाकडाउन भी लगा हुआ है ऐसे में इस संकट काल के दौरान भी कुछ लोग लाभ कमाने के लिये अनुचित काम मे भिड़े हुए हैं। ऐसा ही एक मामले का बड़ा खुलासा करते हुए मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.04.2021 को मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की IPL क्रिकेट मैच में हो रही बैंगलोर विरुद्ध दिल्ली के बीच हार जीत के एवज में कुछ लोग रुपये पैसे का दांव लगा रहे है। उक्त सूचना पाते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर छापामार कार्यवाही के तहत आरोपी-

01. मनोज केशरवानी आ० बिनोद केशरवानी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान भवन के पीछे मनेन्द्रगढ़

02. राजेंद्र कुमार आ. स्व. महेंद्र कुमार उम्र 56 वर्ष, निवासी वार्ड न. 09 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़

03. अमित शिवहरे आ. स्व. सुरेश शिवहरे उम्र- 32 वर्ष, निवासी वार्ड 06 होस्पिटल रोड कोतमा जिला अनुपपुर (म0प्र0) को करीब 2,00000 रू का सट्टा खेलाते रंगे हाथों पकड़ कर उक्त आरोपी के कब्जे से सट्टे का दांव लगा रकम 8500/- रूपये, सहित 03 नग मोबाईल व सट्टा-पट्टी को भी जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ एक्ट 1867 के तहत कार्यवाही की गई है। 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ, सउनि नईम खान, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, राजेश कुमार,प्रदीप लकडा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment