वैक्सीन हेतु रेल क्रमचारियो में जागरूकता... द.पु.म.रे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ के अथक प्रयास से रेलवे क्षेत्र में वैक्सीन के लिए मिली अनुमति… 29 अप्रैल 2021 को शुभारंभ
मनेंद्रगढ़ -साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ के शाखा सचिव राजेश खोबरागडे
ने कोविड-19 की स्थिति की गम्भीरता को
देखते हुए अपने मनेंद्रगढ़ रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य के लिए
दिनांक 5 अप्रैल 2021
को मंडल रेलवे चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ सुश्री
वर्षा नवल को पत्र देकर मांग की जिसमें बताया मुख्यालय रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़
में लगभग 4000 नियमित और सेवानिवृत्त मिलाकर रेल कर्मचारियों के
परिवार निवास कर रहे हैं ,
वर्तमान में कोरोना मारामारी को देखते हुए
रेलवे हॉस्पिटल या रेलवे कॉलोनी में टीकाकरण किया जाए, रेलवे मजदूर कांग्रेस मनेंद्रगढ़ शाखा की मांग पत्र पर मजदूर कांग्रेस के
बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने बिलासपुर डीआरएम आलोक सहाय से चर्चा कर
तत्काल मनेंद्रगढ़ रेलवे कॉलोनी में टीकाकरण कराने हेतु निर्णायक प्रयास की मांग
की , जिसमें डीआरएम बिलासपुर द्वारा संबंधित कलेक्टर एवं
जिला प्रशासन से टीकाकरण कराने हेतु बात रखी गई|
- सयुक्त महामंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से चिकित्सा विभाग को पत्र लिखने के लिए मांग की
मजदूर कांग्रेस के सीआईसी प्रभारी संयुक्त
महामंत्री लक्ष्मण राव ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेल्वे बिलासपुर गौतम बनर्जी से 8 अप्रैल 2021 को फोन पर चर्चा कर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से
जिला चिकित्सा विभाग मनेंद्रगढ़ को पत्र लिखने की मांग की
- ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ को 4000 वैक्सीन के लिए लिखा पत्र
रेलवे मजदूर कांग्रेस के मांग पर मंडल रेलवे
चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ डा० वर्षा नवल द्वारा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी
मनेंद्रगढ़ को 9 अप्रैल 2021
को पत्र लिखकर रेलवे परिक्षेत्र में वर्तमान व
सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी उनके परिवार को 4000
वैक्सीन की मांग करते हुए टीकाकरण अभियान के
लिए पत्र लिखा,
- रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ की मांग पर रेलवे प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग मनेंद्रगढ़ को संयुक्त टीकाकरण अभियान के लिए मिली मंजूरी
रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं रेलवे मंडल चिकित्सा
अधिकारी के प्रयास से जिला चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा 29 अप्रैल 2021 दिन गुरुवार से रेलवे इंस्टीट्यूट मनेंद्रगढ़ में
टीकाकरण की अनुमति मिली और टीकाकरण को निर्देशित किया जिसमें दिनांक 29 अप्रैल 2021 को रेलवे क्षेत्र में इंटिट्यूट में टीकाकरण
निर्धारित किया गया है
- कोषाध्यक्ष ने रेल्वे कर्मचारियों से वैक्सीन लगवाने के लिए की अपील
आप सभी रेलवे कर्मचारी से अपील है 29 अप्रैल 2021 से रेलवे इंस्टिट्यूट मनेंद्रगढ़ कोविड 19 के लिए वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है इसमें पहुंचकर स्वयं और
परिवार के सभी सदस्य टीकाकरण अवश्य कराएं स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें
खुर्शीद आलम
कोषाध्यक्ष
0 comments:
Post a Comment