Your Ad Here!

कोरोना काल में 254/- रूपये मूल्य के सैनिटाइजर को 1700/- रूपये में बेचना मेडिकल स्टोर संचालक को पड़ा भारी... 20 हजार रूपये जुर्माना सहित मेडिकल स्टोर हुआ सील... अन्य में मचा हड़कम

कोरोना काल में 254/- रूपये मूल्य के सैनिटाइजर को 1700/- रूपये में बेचना मेडिकल स्टोर संचालक को पड़ा भारी... 20 हजार रूपये जुर्माना सहित मेडिकल स्टोर हुआ सील... अन्य में मचा हड़कम  

कोरिया जिला अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ शहर में संचालित मनीष मेडिकल स्टोर में छापामार कार्यवाही के तहत प्रशासन द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया साथ ही औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत ड्रग इंस्पेक्टर को आगे की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है| बताया जा रहा हैं की मनीष मेडिकल स्टोर के संचालक को प्रशासन द्वारा दिनांक 28.04.2021 को 254/- रुपये के सैनिटाइजर को 1700/- रूपये में बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया हैं जबकि इस प्रकार से बेचे जा रहे उक्त सैनिटाइजर में प्रोडक्शन का नाम, बैच नम्बर, बार कोड एमआरपी का भी उल्लेख नही था। इसके बावजूद उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा धडल्ले से मन माने रेट पर सैनिटाइजर की बिक्री की जा रही थी उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनीष मेडिकल स्टोर संचालक कोरोना काल लॉकडाउन में काफी समय से सैनिटाइजर बढे हुए दाम में बेच रहा था जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गई थी ! बार-बार उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ शिकायत मिलने पर बुधवार को मनेंद्रगढ़ SDM नयनतारा सिंह तोमर ने अपने एक स्टाफ को ग्राहक बनाकर सैनिटाइजर लेने मनीष मेडिकल स्टोर भेजा ताकि शिकायत की वास्तविकता सामने आ सके | जब प्रशासन द्वारा भेजा गया स्टाफ मनीष मेडिकल स्टोर में आकर सैनिटाइजर की मांग की तो उसे 254/- रुपए का सैनिटाइजर मनीष मेडिकल स्टोर संचालक ने 1700/-रुपए में दिया उक्त सूचना पर तत्काल SDM नयनतारा सिंह तोमर मौके पर पहुंचकर उक्त मेडिकल स्टोर संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया और SDM साहिबा ने ड्रग इंस्पेक्टर को बुलवाकर पंचनामा वगैरह तैयार कर विधिवत कार्यवाही के तहत उक्त मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्यवाही करते हुए उक्त मेडिकल स्टोर संचालक पर 20 हजार रूपये का जुर्माना भी ठोका हैं के पश्चात् उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर SDM साहिबा द्वारा औषधि नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही हेतु ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया हैं उक्त मामले के संबंध में SDM नयनतारा सिंह तोमर से जानकारी देकर बताया की लंबे समय से उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के बारे में शिकायते आ रही थी कि मनीष मेडिकल स्टोर के द्वारा बढ़े हुए दामों पर सैनिटाइजर व अन्य सामानों की बिक्री की जा रही है उक्त शिकायत बार-बार मिलने पर वास्तविकता से अवगत होने SDM साहिबा ने दिनांक 28.04.2021 को उन्होंने अपने एक स्टाफ को ग्राहक बनाकर उक्त मनीष मेडिकल स्टोर से सैनिटाइजर खरीदने हेतु भेजा गया जिसमें 254/- रुपए के सेनीटाइजर को 1700/- रूपये में दिया गया उक्त दौरान रंगे हाथों उक्त मेडिकल स्टोर संचालक को पकड़ लिया गया साथ ही SDM साहिबा ने बताया कि इस कोरोना महामारी संकट काल में मेडिकल संचालकों के गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है | किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी | वहीँ सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर के रेट दीवाल पर लगाने के निर्देश भी दिए जिससे रेट को लेकर लोगो में किसी तरह का संशय उत्पन्न न हो।


  • प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment