पंचायत प्रतिनिधियों एवं शासन के सहयोग से...अंत्येष्टि कार्यक्रम हुआ संपन्न
सरगुजा जिला के विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत जजगा में बीते दिन शनिवार रात लगभग 11:00 बजे जजगा निवासी प्रताप सिंह,उम्र 45 वर्ष का दिल का दौरा पड़ जाने के कारण अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से घर पर ही उनका निधन हो गया। तथा घर के मुखिया के निधन हो जाने से उनके परिवार में बड़ा गमी का माहौल कायम हो गया है | परिवार में उनकी दो बेटियां हैं जिसमें से एक का ही विवाह हुआ है वही एक घर में ही रहकर वे अपनी पढ़ाई-लिखाई कर रही हैं | तथा उक्त प्रताप सिंह की पत्नी मालती सिंह जो पंचायत में वार्ड पंच हैं । अब उन्ही के कांधो पर घर परिवार की जिम्मेदारी है | कारण की घर परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने वाले उक्त प्रताप सिंह के आकस्मिक निधन हो जाने से उक्त परिवार को बड़ा गहरा सदमा पहुंचा है । बताया जा रहा है की उक्त प्रताप सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बड़ी कमजोर है | उक्त सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत जजगा के उपसरपंच संजय यादव के नेतृत्व में शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी श्रद्धांजलि योजना के तहत स्व० प्रताप सिंह की पत्नी मालती सिंह को उक्त सरपंच रुकमणी सिंह,उपसरपंच संजय यादव,सचिव नेपाल सिंह,पंच सविता दास,सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा एवं रामेश्वर दास के द्वारा उनके घर पंहुच कर इस दुख की घड़ी में शोकित परिवार को धाढस देकर उन्हें दुख को सहने की हिम्मत रखने को कहा उक्त दौरान उक्त स्व० प्रताप सिंह के परिंजनों को दो हजार रुपए नगद सहयोग राशि प्रदान किये । जिससे अंत्येष्टि कार्यक्रम को संपन्न करने हेतु उन्हें सहयोग प्राप्त हुआ, उक्त सहयोग हेतु उक्त स्व० प्रताप सिंह के परिजनों ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं ।
0 comments:
Post a Comment