युवक ने लगाई फांसी...क्षेत्र में फैली सनसनी, मौत का कारण अज्ञात ,जाँच कर रही पुलिस
जांजगीर जिला के चाम्पा थाना क्षेत्र चन्द्रपुर का मामला जहां उक्त चन्द्रपुर जाकर राजू निषाद आ० बाबुलाल निषाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी वार्ड न० 2 चन्द्रपुर जो दिनांक 15/2/2021 को दोपहर करीब 1 बजे थाना चन्द्रपुर में जाकर सूचना दिया की मेरा छोटा भाई लखेश्वर निषाद आ० बाबु लाल निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न० 2 चन्द्रपुर ने उक्त क्षेत्र के वाड॔ न० 15 शशिपुर में दिन के करीब 11-12 बजे दिलीप निषाद के घर के कमरे के अंदर के ऊपर लगे हुए मिंयार में अज्ञात कारण से उक्त लखेश्वर निषाद ने गमछे का फंदा बना फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । उक्त सूचना पाते ही चंद्रपुर थाना प्रभारी एस.राजपूत ,एस. आई. एम. श्याम ,आर. लक्ष्मीनारायण पटेल,शिव कुमार यादव सहित मौके पर पहुंचकर देखा तो उक्त घर के कमरे के अंदर के ऊपर के मिंयार में उक्त युवक लखेश्वर निषाद का शव फांसी पर लटकता हुआ पाया गया । तब उक्त घटना के संबंध में तत्काल चन्द्रपुर थाना प्रभारी द्वारा लोगों से जानकारी लिया गया | उक्त दौरान लोगों ने जानकारी देकर बताया की दो दिन पहले उक्त मृतक के चाचा का चन्द्रपुर के पानी टंकी में लाश मिली थी । के दो दिन पश्चात् किसी अज्ञात कारण की वजह से ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है तथा पूछताछ के पश्चात् थाना प्रभारी द्वारा उक्त युवक के शव का पंचनामा करके उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय चिकित्सालय डभरा भेज दिया गया है | एवं उक्त मामले में पुलिस ने कहा की उक्त युवक के शव के पोस्टमार्टम जाँच रिपोर्ट के पश्चात् ही उक्त आत्महत्या का खुलासा किया जा सकेगा |
0 comments:
Post a Comment