Your Ad Here!

महिला पर प्राणघातक हमला... उपचार के पश्चात् हुई मौत.. आरोपी हुआ गिरफ्तार...

महिला पर प्राणघातक हमला... उपचार के पश्चात् हुई मौत.. आरोपी हुआ गिरफ्तार...

जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम हथवारी में मामूली विवाद पर एक व्यक्ति ने महिला पर टांगी से हमला कर दिया। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है और हमले के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया है। उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज थाना प्रभारी चित्रबहोर यादव ने बताया की प्रार्थी छत्रपाल सिंह पिता स्व.बुधसेन सिंह जाति गोंड़ उम्र 60 वर्ष सा. हथवारी निवासी जनकपुर थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कराया की उसकी पत्नी रनिया बाई 12 जुलाई 2021 को दिन में लगभग 3 बजे अपने घर के मकई बाड़ी में निदाई कर रही थी। उसकी बेटी घर मे थी और मैं धनपाल के घर के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान बेटी भागकर आई और बताया कि मोहर लाल ने टांगी से मारकर मां को घायल कर दिया है। जब मैं और गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे तो मोहर लाल अपने हाथ में रखे टांगी को वहीं पर फेंकते हुये भाग रहा था। पास जाकर देखा तो पत्नी रनिया बाई के सिर के पिछले हिस्से पर टांगी से वार का निशान था। लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है। बेटी ने बताया कि मोहर लाल ने सूगाबंदी की बात को लेकर अपने हाथ में रखे टांगी से हत्या करने के नियत से प्राणघातक हमला किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्गदर्शन में जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी मोहरलाल पिता शिवधन सिंह जाति गोंड़ उम्र 40 वर्ष सा. हथवारी थाना जनकपुर जिला कोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी सउनि चित्रबहोर यादव , सउनि एल. सी. कश्यप , प्र.आर.महेश साह , बालकृष्ण राजवाड़े, रविन्द्र कुर्रे,आर. विनोद टोप्पो,अरविन्द मिश्रा, ओमप्रकाश राजवाड़े, जयकुमार निकुंज,रजभान परस्ते,धर्मेश जायसवाल ,अजीत रजवार, विजय राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment