बेटी की शादी में गए परिवार के घर पर चोरों ने डाला डाका... चोरी के समान सहित दो चोर हुए गिरफ्तार...
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेंद्र श्रीवास्तव पिता स्व. ईशवरीय प्रसाद श्रीवास्तव निवासी बदन सिंह मोहल्ला मनेंद्रगढ़ का एक लिखित शिकायत दिया था कि दिनांक 1/7/2021 को प्रार्थी की लड़की रिया श्रीवास्तव का शादी होटल हसदेव इन मनेंद्रगढ़ में हो रहा था जिससे शादी समारोह में पूरे परिवार एवं रिश्तेदार हसदेव इन होटल में थे इसी दौरान रात्रि करीब 2:00 बजे से 8:00 बजे सुबह के बीच में कोई अज्ञात चोर दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी का लॉकर तोड़कर अलमारी में रखा 8 जोड़ी चांदी का पायल, बिछिया, सोने का सेट, शर्ट पैंट 8 जोड़ी खराब पड़ा दो नग मोबाइल, पर्स में रखा जेवरात के कागजात, एटीएम, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जूता शादी एवं शादी में मिले नगदी रकम लगभग 1,25000/रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं उक्त रिपोर्ट पर अ. क्र203/21 धारा 457 ,380 ता.हि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तथा उक्त संपूर्ण तथ्यों को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कण कुमार उके के नेतृत्व व दिशा निर्देश में सा.उ.नि नईम खान सा.उ.नि आर.एन .गुप्ता के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बना उक्त संदेही शलभ तिवारी उर्फ मोनटी शनि दुबे उर्फ सीत कुमार को (बिलासपुर) से मनेंद्रगढ़ लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा जुर्म करने से माल बरामद किया गया है उक्त प्रकरण के दो आरोपी फरार हैं( 1)सोनटी उर्फ ऋषभ (2) मोनू उर्फ पृथ्वीराज निवासी बिलासपुर हैं जिनका पतासाजी कर तत्काल माल बरामदगी की कार्रवाई की जाती है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, सा.उ.नि आर. एन .गुप्ता, सा.उ.नि नईम खान, आर. इश्तियाक खान, जितेंद्र ठाकुर, प्रिंस कुमार राय, प्रमोद यादव, राजेश कुमार, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम बघेल की सराहनीय भूमिका रही
- गिरफ्तार आरोपी-
1 सलभ तिवारी उर्फ मोनटी आ. स्व. देवेंद्र तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 22 आमा खेरवा मनेंद्रगढ़ थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग)
2- सननी दुबे उर्फ सीत कुमार आ. सुरेश दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 सरोवर मार्ग मनेंद्रगढ़ थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग)
- जप्त सामान- सोने का हार, सोने का फुल्ली, चांदी का बिछिया, चांदी का कड़ा, चांदी का सिंदूर, दानी ,शर्ट, पेंट एवं नगदी रकम ₹4,500/ कुल कीमत ₹60000/
0 comments:
Post a Comment