Your Ad Here!

लॉकडाउन जिले में 5 मई 2021 तक बढाया गया,...फल,सब्जी ,किराना सामान बिक्री करने होम डिलिवरी में दी छुट

लॉकडाउन जिले में 5 मई 2021 तक बढाया गया,...फल,सब्जी ,किराना सामान बिक्री करने होम डिलिवरी में दी छुट

सूरजपुर और रायपुर जिले के बाद अब जशपुर जिले में भी 5 मई 2021 तक लॉकडाउन की अवधि  बढ़ा दी गयी है । वही जशपुर जिले के कलेक्टर महादेव कावरे के द्वारा उक्त आदेश जारी भी कर दिए गये है, उक्त आदेश के तहत फल, सब्जी, किराना सामग्रियों की होम डिलीवरी की छूट दी गयी है  । तथा रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चैबे ने इसकी पुष्टि की है। वही मंत्री ने कहा है कि कलेक्टर जल्द ही उक्त आदेश जारी करेंगे | इसके अतिरिक्त  कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन के दिशा निर्देश भी जारी किया जायेगा । इसके साथ उक्त मंत्री चौबे ने बताया कि कलेक्टर कुछ देर बाद व्यापारियों के साथ बैठक भी करेंगे । के पश्चात् उक्त आदेश जारी किया जाएगा । तथा सूरजपूर में भी 5 मई 2021 तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है | सूरजपूर जिले से ही इसकी शुरूआत  हुई है । एवं सूरजपुर कलेक्टर ने 5 मई 2021 तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी करते हुए फ़िलहाल उक्त लॉकडाउन में थोड़ी राहत भी दी गई है । और जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को  सब्जी, फल, किराना सामाग्री बेचने की छूट दी गयी है । इस प्रकार से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन का नया आदेश जारी किया है |

  • प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment