बरगद पेड़ के नीचे मरीज को चढ़ाये ड्रिप...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ की खुली पोल
कोरिया जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ की व्यवस्था इन दिनों चरमरा सी गयी है | कारण की उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर केवल अपनी निजी स्वार्थ पूर्ति में ही लगे हुए है | उक्त वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ की पोल खुलती ही जा रही है | जिसका जीता जागता उदाहरण मानवता को शर्मसार करने वाला सामने आया है | जहां सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का सुगर लेबल कम होने से अस्पताल में बेड नही होने का हवाला देकर उक्त पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल के बाहर ग्लूकोज का बोतल चढ़ाया गया | उक्त विषय में उक्त पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में बेड उपलब्घ नही होने की वजह से अस्पताल के बाहर बरगद पेड़ के नीचे हमें मजबूरी वश अपनी कार में ही मरीज को ड्रिप चढ़ाया गया ।
इस प्रकार की गतिविधियाँ सामने आने के बावजूद डिंग मारने वाले फेकू स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बोलती बंद क्यों है ?
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment