पत्रकारों पर झूठे आरोप लगा जन अदालत के तहत सजा देने की बात करना नक्सलियों को पड़ा भारी...पत्रकार जगत में मची हलचल,आक्रोश में आ पत्रकारों ने लगाये नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे
बस्तर जिले का सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को नक्सलियो ने पर्चे लिखकर झूठे आरोप लगाते हुए जन-अदालत में सजा देने की खुली धमकी दिए जाने का बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए लैलूंगा पत्रकार संघ द्वारा नगर के बस स्टैंड चौक में नक्सलवाद मुर्दाबाद , पत्रकार एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बड़े जोशीले अंदाज में उक्त नक्सलियों द्वारा लिखे गये पर्चे को जलाकर विरोध किया। तथा उक्त पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार जगत को एकजुटता के साथ संगठित होकर नक्सलियों के कायराना करतूतों के विरुद्ध लड़ने की बात कही। हम आपको बता दें कि उक्त घटना को लेकर पूरे प्रदेश भर में पत्रकारों ने बड़ी नाराजगी जताई है । वही बीजापुर के पत्रकार साथी गणेश मिश्रा,लीलाधर राठी,पी विजय,फारुख अली,शुभ्रांशु चौधरी को जिस तरह से नक्सलियों ने उक्त तेजतर्रार पत्रकार साथियों को धमकी दी है| उक्त धमकी की पूरे पत्रकार जगत ने बड़ी निंदा करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है | नगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकार अशोक भगत, उमेश दादरी वाल, वीरेंद्र शाह, प्रमोद प्रधान, ब्रज दास महंत, नटवर निगानिया, पंकज गुप्ता, सतीश शुक्ला, शेखर जयसवाल आशुतोष मिश्रा आदि पत्रकार प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment