Your Ad Here!

अनियंत्रित हो एक स्विफ्ट कार... 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी , 1 की हालत नाजुक

अनियंत्रित हो एक स्विफ्ट कार... 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी , 1 की हालत नाजुकजशपुर जिला के बगीचा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई है | जहां 100 फ़ीट गहरी खाई में एक स्विफ्ट कार कार जो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। तथा उक्त कार में केवल दो युवक सवार थे | उक्त घटना में एक युवक जो गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वही दुसरे युवक को कुछ हल्की चोटें आई है। उक्त घटना की खबर  पाते हुए मौके पर पहुंची बगीचा पुलिस द्वारा उक्त घायल युवकों एवं उक्त गहरी खाई में गिरी कार को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है। उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायकेरा निवासी संदीप गोप आ०शिवचरण गोप जो प्रातः किसी कार्य से रौनी की ओर अपनी स्विफ्ट कार से जा रहे थे | उक्त दौरान  रौनी घाट से उनकी स्विफ्ट कार जो अनियंत्रित होकर 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। उक्त दुर्घटना में एक की हालत बड़ी नाजुक बताई जा रही है |  जिसे बगीचा के सरकारी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के पश्चात् उचित चिकित्सा हेतु उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment