लचर
विद्युत व्यवस्था की खुली पोल...लोगों में फैला आक्रोश आखिरकार जिम्मेदार कौन ?
हम आपको बता दें कि दिनांक 16/02/2021को अचानक सुबह मौसम का मिजाज बदलते ही रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से विद्युत विभाग की
पोल खुल कर जनता के सामने आ गई |जोलोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है | वही दिन भर लाइट के आने जाने से कई प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित् हो गए | साथ ही साथ रात के अंधेरे में आने जाने वाले
राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा | सूत्र यह भी बताते हैं कि जब लाइट गुल हो जाती है तभी उक्त दौरान बिजली विभाग का फोन भी बंद हो जाता है | जिससे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही साबित होती है | बताया
जा रहा है की ठेकेदारी के तहत जगह-जगह घटिया कंपनी के ट्रासफार्मर लगवाये गए है |
जो जरा से भी बिगड़े मौसम की मार झेल नही पाते उक्त वजह से शायद बड़ी जल्द से ही बिजली
गुल हो जाती है | आखिर जिम्मेदार कौन ?
0 comments:
Post a Comment