रेस्टहाउस में आराम करना पुलिस को पड़ा बड़ा भारी...कुख्यात आरोपी पुलिस को धक्का मार हुआ फरार
राजधानी रायपुर का मामला जहां उक्त रायपुर शहर के एमएमआई हॉस्पिटल में किये गये गबन के मामले का उक्त कुख्यात आरोपी जो पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया । जानकरी के अनुसार उक्त मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जहां अंडमान निकोबार से गबन मामले के आरोपी को बलौदाबाजार जिले से राजधानी लाया गया था | लेकिन कोरोना काल अब भी ख़त्म नहीं हुआ है उक्त वजह से उक्त आरोपी को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में कोरोना टेस्ट हेतु लाया गया था तथा कोरोना टेस्ट के पश्चात कुछ समय आराम करने हेतु उक्त अंडमान निकोबार पुलिस की टीम जो रेस्टहाउस में ठहरी थी, उक्त दौरान उक्त आरोपी रामकुमार साहू ने पुलिस को धक्का मारते हुए रूम का दरवाजा लॉक कर दिया और वहा से फरार हो गया, उक्त कुख्यात आरोपी के इस तरह फरार हो जाने से उक्त अंडमान निकोबार पुलिस टीम की नींद उड़ गयी | तथा वे आनन्-फानन में तत्काल टिकरापारा थाना पहुंचकर उक्त आरोपी के फरार हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी । तब उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज कर उक्त प्रकरण को जांच हेतु दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment