Your Ad Here!

बंधक मजदूरों को ठेकेदार से मुक्त करा...थाना प्रभारी विजय सिंह ने फर्ज अदा कर पुलिस की छवि को रखा बरक़रार,ग्रामीण कर रहे तारीफ

बंधक मजदूरों को ठेकेदार से मुक्त करा...थाना प्रभारी विजय सिंह ने फर्ज अदा कर पुलिस की छवि को  रखा बरक़रार,ग्रामीण कर रहे तारीफ

खड्गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बड़ा ही तारीफे काबिल कार्य किया है | जो किसी के परिचय का मोहताज नही है | जिसकी ग्रामों जगह-जगह बड़ी चर्चाये हो रही है | कारण की उन्होंने एक जिम्मेदार थाना प्रभारी का फर्ज अदा ही नही किया बल्कि उन्होंने कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह का सीना भी चौड़ा कर दिखाया | उक्त मामला इस प्रकार है की ग्राम जड़हरी थाना खड्गवां के सीधे-साधे भोले-भाले ग्रामिण मजदूर 1.राम नारायण आ० जगत सिंह गोंड़ उम्र करीब 19 वर्ष 2. परमेश्वर आ० गुलाब सिंह जाति गोंड़ उम्र करीब 19 वर्ष 3. धरम सिंह आ० प्रदीप गोंड़ उम्र करीब 19 वर्ष 4.प्रकाश आ० दीप नारायण जाति गोंड़ उम्र करीब 19 वर्ष उक्त सभी मजदूर जो अक्टूबर माह 2020 में मजदूरी करने देवास म०प्र० गये थे तथा उक्त मजदूरो को उक्त ठेकेदार ने वही बंधक बनाकर उनसे मजदूरी करवा रहा था | उक्त सूचना उक्त बंधक मजदूरों के परिजनों द्वारा खड्गवां थाना प्रभारी विजय सिंह को दिए जाने पर तत्काल उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए विजय सिंह ने दूरभाष के माध्यम से उक्त ठेकेदार पर बड़ा दबाव बनाते हुए उक्त बंधक मजदूरों को पूरी तरह से सुरक्षित बंधन मुक्त करा साथ ही उक्त मजदूरो को उनकी मजदूरी भी दिलवा कर एक नेक पुलिस का परिचय देकर उक्त पीड़ितों के दिलों में जगह बना जनता पर पुलिस का विश्वास कायम रखा ठीक विजय सिंह की तरह आज प्रत्येक पुलिस को अपना फर्ज निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने की आवश्यकता है |

 

  • बिपिन खुरसेल - ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment