लकी ड्रॉ के नाम पर ठगी का शिकार हुई महिला...ठगों ने खाते से
उडाये 45 हज़ार रुपये मामला दर्ज ,पुलिस कर रही
जाँच
राजधानी रायपुर का एक मामला सामने आया है | जहां लकी ड्रॉ के
नाम पर लालच में आ एक महिला ठगी की शिकार हो गयी है। कारण की उक्त महिला के बैंक खाते
से 3 बार मे 45 हज़ार रुपये
उक्त ठगों द्वारा पार कर दिए गए। इन दिनों रायपुर सिटी में उक्त ठगों द्वारा मकड़
जाल फैला प्रलोभन दे लोगों को ठगा जा रहा है | इस प्रकार से ठगी का मामला जो बढ़ते
ही जा रहा है। तथा मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की एक महिला जो
ठगी का शिकार हुई है । उक्त महिला को एक व्यक्ति और एक महिला ने फोन पर लकी ड्रॉ
निकलने का प्रलोभन देकर उक्त महिला को अपने झांसे में लेते हुए उक्त पीड़ित महिला के
बैंक खाता से उक्त आरोपी अखिलेश शर्मा व पायल सिंह के द्वार 3 बार मे 45 हज़ार रुपये
पार कर दिए गये । के पश्चात् उक्त ठगी का अहसास होने पर उक्त पीड़ित महिला द्वारा थाने
में शिकायत दर्ज कराते हुए बताई की उक्त आरोपियों ने लकी ड्रॉ के नाम पर एलईडी
टीवी जीतने का उसे प्रलोभन देकर जीएसटी भुगतान हेतु गुमराह कर उक्त महिला के बैंक खाता
में से 45 हज़ार रुपये निकलवा लिए तब पुलिस द्वारा उक्त
आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उक्त दोनों आरोपी अखिलेश शर्मा व पायल सिंह के
विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत कार्यवाही
की जा रही है ।
0 comments:
Post a Comment