52 पत्तों के 10 नशेड़ी हुए गिरफ्तार...पुलिस ने किये जप्त 28,600 रुपये
भिलाई नगर के छावनी थाना क्षेत्र में जोरों पर चल रहे जुआ फड़ का एक मामला सामने आया है | जहां उक्त क्षेत्र के सपना थियेटर के समीप जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | तथा उक्त जुआरियो के कब्जे से 28 हजार 600 रुपये भी पुलिस ने जब्त किया हैं | उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त सपना थियेटर के पीछे. कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा था | की भनक लगते ही उक्त दौरान अचानक मौके पर आ धमकी पुलिस टीम द्वारा बड़ी सतर्कता से घेराबंदी कर उक्त जुआरियों को गिरफ्तार किया गया | उक्त जुआरियों में तिलक राम,उमेश कुमार,राकेश राम, भूपेश जंघेल, अरविंद जायसवाल, दुर्गा नागर, रमन कुमार निषाद, विनोद कुमार, कार्तिक कुमार, राधेश्याम गुप्ता और देवेन्दर यादव भी शामिल था | पुलिस द्वारा उक्त जुआरियों के पास से 28,600 रुपये को जब्त कर उक्त समस्त आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी |.
0 comments:
Post a Comment