Your Ad Here!

धार्मिक स्थल एवं अनुसूचित जाति आवासीय कॉलोनी क्षेत्र से...शराब दुकान हताये जाने की मांग कर जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ,नही हटाये जाने पर उग्र आन्दोलन करने की दी चेतावनी

धार्मिक स्थल व अनुसूचित जाति आवासीय कॉलोनी से...शराब दुकान हताये जाने की मांग कर जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ,नही हटाये जाने पर उग्र अन्दोलन करने की दी चेतावनी

 कोरिया जिला के चिरिमिरी अंतर्गत गोदरीपारा मेन रोड पर शराब निविदा आमंत्रण नियमों के विधि विपरीत धार्मिक स्थल व अनुसूचित जाति वर्ग कॉलोनी के बीच शराब दुकान खोले जाने पर बड़ा विरोध प्रकट करते हुए हनुमान मंदिर समिति ,शिव मंदिर समिति ,शनि मंदिर समिति और अनुसूचित जाति कॉलोनी वासियों ने जिलाध्यक्ष बैकुंठपुर के समक्ष दिनांक 12/3/ 2021 को समूह हस्ताक्षर कर उक्त शराब दुकान को धार्मिक स्थल व अनुसूचित जाति वर्ग कॉलोनी से अन्यत्र खोले जाने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए बताया कि जिला प्रबंधक सीएसपीसीएल जिला कोरिया छत्तीसगढ़ द्वारा निविदा आब./ठेका/ 2021 दिनांक 18/02/2021 के माध्यम से शराब दुकानों के संचालन हेतु किराए से दुकान लेने निविदा आमंत्रण किया गया था | जिसमें देशी व विदेशी मदिरा दुकान खोला जाना प्रस्तावित है | उक्त तारतम्य में गोदरीपारा मेन रोड हनुमान मंदिर से 50 मीटर के दायरे में स्थित है | वही उत्तर व दक्षिण दिशा में 50 मीटर के दायरे में शनि मंदिर तथा उक्त दुकान के बाजू में ही 10 मीटर की दूरी में शिव मंदिर स्थित है | वहीं उक्त प्रस्तावित दुकान के सामने ही अनुसूचित जाति वर्ग की आवासी कॉलोनी है | जो महज 10 मीटर के फासले पूर्व दिशा में स्थित है | तथा इसके अतिरिक्त उक्त प्रस्तावित दुकान के सामने ही अधिवक्ता समुद्र राज का निवास एवं अधिवक्ता कार्यालय भी स्थित है | तथा उक्त शराब दुकान के खुलने से मोहल्ले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | वही धार्मिक भावनाओं को भी काफी ठेस पहुंचेगी तथा उक्त शराब दुकान के खुलने से उक्त जगहों के इर्द-गिर्द गली कूचों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगेगा जिससे आये दिन उक्त असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैला उत्पात मचाने तथा उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले महिलाओं और छात्र-छात्राओं से उक्त अश्लील हरकत कर  गाली - गलौज करने से नकारा नहीं जा सकता | उक्त वजह से उक्त क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने हेतु उक्त शराब दुकान को उक्त स्थल से अन्यत्र स्थापित कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है | साथ ही यदि उक्त शराब दुकान को अन्यत्र नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन के तहत चक्का जाम करने की बात भी कही गई है हम आपको बता दें कि यह एक हैरानी की बात है कि यह क्षेत्र मनेंद्रगढ़ विधायक मा० डॉ० विनय जायसवाल के अंतर्गत आता है ,तथा उक्त विधायक जी का गृह ग्राम चिरमिरी में ही स्थित है | और इस प्रकार की गतिविधियां उत्पन्न होना उक्त विधायक जी  की कार्य प्रणाली पर कई सवालिये निशान भी उठ रहे है | अब देखना यह है की मा० विधायक जी के द्वारा उक्त गोदरीपारा क्षेत्र वासियों की इस जटिल समस्या का निराकरण कराने प्रयास किया जायेगा या फिर उक्त पीड़ित लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुकदर्शी बने रहेंगे |


  • विपिन खुरसेल- ब्लॉक रिपोर्टर 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment