वरदान फाउंडेशन संस्था द्वारा यातायात नियमों...से महिलाओं को किया जागरूक
जिला
अनूपपुर की वरदान फाउंडेशन संस्था द्वारा "जागो और जगाओ यातायात नियम
अपनाओ" उक्त मुहिम को जिला अनूपपुर के घर-घर तक लेकर जाने का प्रयास बड़े
जोर शोर से किया रहा हैं | उक्त कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए जिला कार्यवाहक कैलाश
कुमार अहिरवार ने आज नगर परिषद राजनगर में स्थानीय महिलाओं द्वारा हो रही बैठक में
उक्त वरदान फाउंडेशन से जुड़ी जानकारी को साझा किया। वरदान फाउंडेशन सड़कों में होने
वाली दुर्घटनाओं में पीड़ित को यथासंभव सहायता और उसके परिवार को तत्काल सूचना देने
का काम करती हैं। साथ ही आमजनता को यातायात जागरूकता व यातायात नियमों के प्रति
जागरूक करने और उन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं।इसी बैठक में गूँज
समाज कल्याण समिति (n.g.o) की सचिव सुनीता सिंह द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर
- बिरेन्द्र कुमार गुप्ता -SECL क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment