Your Ad Here!

वरदान फाउंडेशन संस्था द्वारा यातायात नियमों...से महिलाओं को किया जागरूक

वरदान फाउंडेशन संस्था द्वारा यातायात नियमों...से महिलाओं को किया जागरूक

जिला अनूपपुर की वरदान फाउंडेशन संस्था द्वारा "जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ" उक्त मुहिम को जिला अनूपपुर के घर-घर तक लेकर जाने का प्रयास बड़े जोर शोर से किया रहा हैं | उक्त कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए जिला कार्यवाहक कैलाश कुमार अहिरवार ने आज नगर परिषद राजनगर में स्थानीय महिलाओं द्वारा हो रही बैठक में उक्त वरदान फाउंडेशन से जुड़ी जानकारी को साझा किया। वरदान फाउंडेशन सड़कों में होने वाली दुर्घटनाओं में पीड़ित को यथासंभव सहायता और उसके परिवार को तत्काल सूचना देने का काम करती हैं। साथ ही आमजनता को यातायात जागरूकता व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और उन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं।इसी बैठक में गूँज समाज कल्याण समिति (n.g.o) की सचिव सुनीता सिंह द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर 

कैसे बनें। उससे जुड़ी जानकारी पर चर्चा भी की गई। बैठक के आखरी चरणमें जिला कार्यवाहक कैलाश कुमार अहिरवार ने कहा कि वरदान एक महाअभियान के तहत कार्य कर रहा है। और इसमे संयम एवं दृण विश्वासके साथ प्रचारको को कार्य करना चाहिए जिससे एक बेहतर और सुरक्षित समाज का निर्माण सुनिश्चित हो, हम सभी को मिलकर समाज हित मे कार्य करने की आवश्यक्ता है  बैठक के अंत मे सभी प्रचारको की पदस्थापना एवं प्रभार प्रदान किये गए व नियुक्ती पत्र प्रदान कर उन्हें उनके कार्यों से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई।  उपस्थित रहें प्रचारक व सहयोगी मंजीत कुमार,संजीव प्रजापति(M.S कंप्यूटर डायरेक्टर), योगेंद्र गुप्ता,जावेद अख़्तर, घनश्याम यादव वरदान फाऊडेशन सडक दुर्घटनाओ घायल व्यक्ति त्वरित सहायता प्रदान कर रही है,,साथ आम जनमानस को जागरूक कर सहायता हेतु उनके VTH कार्ड पंजीकृत किये जा रहे है ।


  • बिरेन्द्र कुमार गुप्ता -SECL क्षेत्र रिपोर्टर 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment