जनकपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत...अंधे क़त्ल का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना जनकपुर क्षेत्र का मामला जहां जनकपुर पुलिस द्वारा बड़ी सतर्कता व सुज-बुझ से उक्त अंधे क़त्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है की प्रार्थी रामाधार बैगा आ० स्व. छोटेलाल बैगा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मरखोही द्वारा दिनांक 4/3 /2021 को थाना जनकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 3/3 /2021 की रात करीब 11:00 बजे उक्त प्रार्थी के माता - पिता व उसकी सौतेली मां जो अपने घर के कमरे में अलग-अलग खाट पर सोए हुए थे | तभी उक्त दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की नियत से उक्त सोए हुए जगह पर पहुंचकर किसी धारदार प्राणघातक हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया | तथा उक्त हमले से प्रार्थी के पिता के गर्दन एवं जबड़े पर गंभीर व गहरा चोट लगा हुआ था उक्त वजह से काफी ज्यादा रक्त निकल जाने के कारण से प्रार्थी के पिता छोटेलाल बैगा की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने अ. क्र.30/ 21 धारा 302 ता.हि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त मामले में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जनकपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक खलखो द्वारा उक्त अंधे कत्ल के आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त संदेही आरोपियों की पतासाजी तलब कर पूछताछ की जा रही थी | उक्त दौरान आरोपी- लाल साय बैगा आ० धीरसाय बैगा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी-मेहदौली थाना जनकपुर। शिवनंदन बैगा आ० -विशम्भर बैगा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी- मरखोही द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर उक्त आरोपी को दिनांक 14/3/2021 को एवं दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक खलखो, स.उ.नि अजय बघेल, एल .सी.कश्यप, प्र.आर रविंद्र कुर्रे, बालकृष्ण राजवाड़े, महेश साहू, आर. भुनेश्वर राजवाड़े, निरज पढियार, विनोद टोप्पो, दीप नारायण तिवारी, अजीत रजवाड़े, विजय राजवाड़े, राजभान परस्ते, रघुनंदन सिंह, मनोज चौधरी, जयकुमार निकुंज, आर. अरविंद मिश्रा, अर्जुन टोप्पो, की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment