बलात्कार की घटना को अंजाम दे 6 माह से फरार...आरोपी हुआ गिरफ्तार
खड़गवा थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है | जहां उक्त खडगवा थाना में एक पीड़िता ने दिनांक 1/9 /2020 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि उसके बहनोई करन साहू निवासी बंजारी डांड के द्वारा दिनांक 30/8/2020 को उक्त पीड़िता के घर में घुसकर इसके साथ जबरन गलत काम( बलात्कार) किया है | तथा उक्त पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 229/ 20 धारा 450, 376 ता.हि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा एक विशेष टीम गठित कर उक्त फरार आरोपी करन साहू को पकड़ने हेतु लगातार पतासाजी कराया जा रहा था | उक्त दौरान उक्त आरोपी के ग्राम बंजारीडांड में होने की खबर चलते ही बंजारी डांड जंगल में घेराबंदी कर करीब 6 माह से फरार चल रहे उक्त आरोपी करन साहू आ० शिव दास साहू जाति तेली उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम बंजारीडांड पकड़ लिया गया एवं उक्त आरोपी को दिनांक 15/2/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवा विजय सिंह, प्र.आर. वीरेंद्र सिंह, आर. इलियास कुजूर, बृजेश काशी, राजेश सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment