SECL हसदेव क्षेत्र का फिर फटा
ढोल...थाने में हुई दर्ज रिपोर्ट पता नही होगी कार्यवाही कब
SECL हसदेव क्षेत्र केंद्रीय
चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में हुए भ्रष्टाचार का फिर हुआ पर्दाफाश जहां एक आदिवासी
श्रमिक से पीएफ ग्रेजुएटी सहित अन्य फंडों के भुगतान कराने के एवज में उक्त
केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ पर्सनल मैनेजर द्वारा उक्त पीड़ित से 25000 रुपये रिश्वत मांगे जाने का मामला
सामने आया है | हम आपको बता दें कि उक्त पर्सनल मैनेजर और कोई नहीं उक्त केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ में पदस्थ सुमित सैनी है
| जो उक्त पीड़ित कालरी श्रमिक को भुकतान न कराके उक्त पीड़ित को3 माह से प्रताड़ित कर रखा है उक्त वजह से तंग आकर उक्त पीड़ित कालरी श्रमिक रामकिशन द्वारा उक्त रिश्वतखोर पर्सनल मैनेजर सुमित सैनी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए दिनांक 01/02/2021 को थाना मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है | साथ ही
दिनांक 6/2/2021 को उक्त पीड़ित ने अपना बयान भी पुलिस को दे दिया है | अब देखना ये है कि उक्त प्रकरण की
जांच कर रहे विवेचना अधिकारी जो उक्त प्रकरण की जांच कार्यवाही में कितनी तेज फूर्ति दिखाते है | कारण की उक्त मामले के चश्मदीद गवाह का बयान नही लिए जाने से उक्त गवाह द्वारा पुलिस पर कई सवाल उठाये जा रहे है | इस प्रकार एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के भ्रस्टाचार में लिप्त अधिकारियों
द्वारा क्रमवार किये जा रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए एक चर्चित फिल्म नायक का
डायलॉग याद आता है कि सब के सब चोर है.......... आगे जनता समझदार है आखिर
ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त हरामखोर, बेईमान अधिकारी क्या मुंह लेकर देश के पवित्र
झंडे को सम्मान देने प्रति वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को उक्त झंडे के नीचे चले
जाते हैं उन्हें शर्म नहीं आती क्या करें कुत्ते की दुम की तरह हो चुके हैं जो कभी
सीधी हो नहीं सकती |
- राजू
मिश्रा -नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment