विधानसभा अध्यक्ष व सविप्रा विधायक ने किया सड़क निर्माण भूमिपूजन...सिद्धबाबा समिति सदस्यों सहित श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
परमपूज्य आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी जी, श्री श्री 108 रामचरण दास (फलाहारी बाबा),परमपूज्य शिवदास जी महाराज ,स्वामी परमानन्द गिरिजी महाराज के सानिध्य में विधानसभा अध्यक्ष मा० डॉ० चरणदास महंत सहित मा० अतिथिगणों,भक्तजनों व सम्मानीय जनों की उपस्थिति में मनेन्द्रगढ़ की धर्मिक धरोहर सिद्धबाबा बाबा पहाड़ में भोलेनाथ मन्दिर निर्माण की
मंत्रोचारण के साथ विधिवत रखी आधारशिला सहित सविप्रा विधायक मा० गुलाब कमरो द्वारा सराहनीय पहल कर 49लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का किया गया भूमिपूजन |
- राजू मिश्रा -नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment