Your Ad Here!

माँ के हत्यारे पुत्र को चिरमिरी पुलिस ने ताबड़तोड़...कार्यवाही के तहत किया गिरफ्तार

माँ के हत्यारे पुत्र को चिरमिरी पुलिस ने ताबड़तोड़...कार्यवाही के तहत किया गिरफ्तार

कोरिया जिला अंतर्गत चिरमिरी थाना क्षेत्र का मामला जहां उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है | उक्त मामला इस प्रकार है की दिनांक 10/3 /2021 की रात्रि प्रार्थी समसुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की छोटी बाजार आनंद कार्गो कंपनी के पास एक अज्ञात महिला जो घायल अवस्था में लहूलुहान पड़ी है | उक्त महिला को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त महिला पर प्राणघातक हमला किया गया है | प्रार्थी द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस स्टाफ द्वारा उक्त घटना स्थल पहुंचकर उक्त घायल पड़ी महिला को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजवा दिया गया | जहां उक्त महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई | के पश्चात् उक्त घटनास्थल पर मौजूद उक्त मृतिका के पास सोनसाय बैगा से उक्त संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर उक्त सोनसाय बैगा ने बताया कि उक्त  मृतिका मेरी पत्नी पतरेली बैगा है | तब उक्त प्रकरण में अ. क्र. 80/ 21 धारा 302 का अपराध कायम कर उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के उपरांत गवाहों एवं परिजनों का कथन लिया गया | जो बताए कि उक्त मृतिका पतरेली बैगा को उसके छोटे पुत्र संजय बैगा के साथ अंतिम समय में देखा होना पाया गया । तथा परिजनों द्वारा उक्त संजय बैगा के पहने कपड़े में खून लगा होना देख कर बताएं जाने पर दिनांक 11/3/2021 को उक्त संजय बैगा को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर बड़ी सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उक्त संजय बैगा ने अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया की घटना दिनांक 11/3 /2021 को वह काम करने हेतु छोटी बाजार चिरमिरी आया था | जहां उक्त संजय बैगा के पिता सोनसाय, भाई मैकू ,माँ पतरेली बैगा, मामा सुधु बैगा, मामी जुगनू बैगा, पड़ोसी बुधराम बैगा उक्त सभी शाम को छोटी बाजार आए थे तथा उक्त संजय बैगा द्वारा मजदूरी का पैसा 500रुपया अपने पिता सोनसाय को चावल लेने हेतु दिया | उक्त पैसे से उसके पिता ने चावल खरीदने के अलावा शराब दुकान से शराब भी ख़रीदा और वही पास में ही उक्त शराब को पीने के पश्चात् पुनः शराब लेकर उक्त सभी घर जाने हेतु अपने-अपने समान के साथ जाने के लिए निकल पड़े | तभी आनंद कार्गो कंपनी के पास पहुंचने पर उक्त सभी एक साथ बैठकर फिर से शराब पीने लगे | उक्त वजह से उक्त सभी को अत्यधिक नशा हो गया | के पश्चात् उक्त संजय बैगा की मामी जुगनू बैगा ,भाई मैंकु घर जाने के लिए निकले उसके पीछे-पीछे उक्त संजय बैगा के पिता सोनसाय और उसके मामा सिद्धू बैगा व पड़ोसी बुधराम बैगा भी निकल पड़े | उक्त दौरान उक्त संजय बैगा जो अपनी मां के साथ था , वह अपनी माँ को भी चलने के लिए बोला | जो अत्यधिक शराब का सेवन कर लेने से नहीं जा रही थी तथा बार-बार घर  ले जाने की  कोशिश करने लगा | लेकिन अधिक नशा होने के कारण से वह घर नहीं जा पा रही थी | तब उक्त संजय बैगा बड़े ही आवेश में आकर वही पास पड़े राड से अपनी मां को जान से मारने की नियत से उसके पेट तथा जांघ में मारा जिससे खून निकलने लगा और वह वही पर बेहोश हो गई | तब उक्त संजय बैगा अपनी माँ को वही छोड़कर जंगल की ओर भाग गया | तथा कुछ देर पश्चात जब पुलिस मौके पर आई और उक्त संजय बैगा की मां को लेकर हॉस्पिटल चली गई | के पश्चात् पता चला कि उसकी मां पतरेली बैगा की मृत्यु हो गई है | इस प्रकार उक्त आरोपी संजय बैगा के द्वारा अपनी माँ की हत्या करना कबूल कर लिए जाने से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंहस.उ.नि जे.डी कुशवाहा, जे.डी मिज, राकेश शर्मा, आर. दिनेश उईके, भानु प्रताप सिंह, वसीम रजा, अशोक मलिक, रमन राज बिंद, एवं अन्य स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

 

  • विपिन खुरसेल- ब्लॉक रिपोर्टर 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment