Your Ad Here!

CLG :: मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीले दवाईयों की अवैध बिक्री कर नई जनरेशन को नशे के गर्त में डुबोने वाले मेडिकल स्टोर संचालक हरीश गायकवाड़ हुआ गिरफ्तार

CLG :: मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीले दवाईयों की अवैध बिक्री कर नई जनरेशन को नशे के गर्त में डुबोने वाले मेडिकल   स्टोर संचालक हरीश गायकवाड़ हुआ गिरफ्तार

रायपुर शहर में नाबालिग बच्चों एवं नव युवको द्वारा नशे के आदि हो नशीली दवाईयों की गिरफ्त आने की शिकायते लगातार उक्त सुचना मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे।जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपनेअपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग लगा अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही थी। उक्त दौरान थाना उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सुभाष चौक उरला स्थित आदित्य मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहा है। उक्त सुचना पर थाना उरला की पुलिस टीम उक्त दुकान में टेस्ट पर्चेस कराया गया, जिस पर दुकान के संचालक हरीश गायकवाड द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयो की बिक्री करना पाया गया। जिस पर आदित्य मेडिकल स्टोर के संचालक हरीश गायकवाड़ से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर उक्त हरीश गायकवाड द्वारा पुलिस गोल-मोल जवाब देकर गुमराह करने का प्रयास किया जाता रहा एवं उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बिक्री करने से संबंधित कोई भी पुख्ता दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त असलियत जानकर पुलिस टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर के संचालक हरीश गायकवाड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से दुकान में रखें (01.) Codistar Cough Syraup 12 नग (02.) Lomotil Compositions 2-5 mg 35 35 स्ट्रीप (03.) Spasmax Pain 05 स्ट्रीप (04.) Alpracare 57 स्ट्रीप को जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 325/20 धारा 21(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा कर उक्त आरोपी हरीश गायकवाड को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध विधिवत अग्रिम कार्यवाही की गई। इस रायपुर पुलिस की कार्यवाही से अन्य नशीले दवाईयों की अवैध बिक्री करने वालो में हड़कम मचा हुआ है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment