वाटरफॉल घटना के तीसरे दिन मृत युवक का शव दो पत्थरों के बीच फसा मिला...पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा...क्षेत्र में फैली सनसनी...
मध्यप्रदेश के
केशवाही क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के भरतपुर के रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया एक
युवक के डूब जाने से उक्त युवक की खोज विगत 2 दिवस से रमदहा वाटरफॉल में की जा रही थी| वहीँ कोरिया जिले से आई रेस्क्यू टीम उक्त युवक सौरभ
के मृत शरीर को नहीं ढूंड पाई और खाली हाथ ही बैरंग वापस चली गई । आज तीसरे दिन
सौरभ का शरीर दो पत्थरों के बीच में फसा हुआ लोगों को दिखाई दिया, उसके बाद ग्रामीणों द्वारा उक्त युवक सौरभ के
मृत शरीर को पत्थरो के बीच से निकाला गया। हम आपको बता दें
कि उक्त मृत युवक सौरभ सिंह जो अपने 05 दोस्तों भूपेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजय सिह, शिवराज सिंह, एवं आशिष नामदेव के साथ 03अक्टूबर2020 को रमदहा वाटरफॉल पिकनिक मनाने के लिए आया था। जहाँ
वटरफॉल में उक्त सभी नहा रहे थे तभी अचानक शाम करीब 4:30 बजे उक्त युवक
सौरभ पानी मे डुब गया । जिसे 05 अक्टूबर 2020 को पानी में दो पत्थरों के बीच फंसा हुआ देख ग्रामीणों
ने उसे मृत अवस्था में बाहर निकाला। उक्त दौरान कोटाडोल पुलिस ने मृतक सौरव के
शरीर को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर भेज दिया
गया| कोटाडोल पुलिस द्वारा मर्म कायम कर उक्त मामले की विवेचना की जा रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में कोटाडोल
थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, प्रधान आरक्षक
राजाराम, आरक्षक मदन राजवाड़े, अभय रजक, आमल सिह, राजकुमार, सहायक आरक्षक विष्णु रामदेव की भूमिका रही ।
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment