3 वर्षों से बंद पड़े सोनोग्राफी मशीन को चालू करा पीड़ित मरीजो को लाभ दिलाने... जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने लिखा कलेक्टर को पत्र
कोरिया जिला अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 वर्षों से सोनोग्राफी मशीन को चालू नही किये जाने से गरीब तबके के पीड़ित लोगों को हो रही परेशानी से अवगत होते हुए उक्त पीड़ितो के पीड़ा का अहसास कर बड़ी नाराजगी जताते हुए मनेन्द्रगढ़ के जोशीले तेजतर्रार अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने कलेक्टर कोरिया को पत्र प्रेषित कर 3 वर्ष से बंद पड़े उक्त सोनोग्राफी मशीन को पुनः चालू करवाए जाने की मांग किया है । अंकुर जैन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में विगत तीन वर्षों से सोनोग्राफी मशीन रखी हुई है। जिसको चालु करने की तत्काल आवश्यकता है। जबकि उक्त जानकारी चिकित्सालय के समस्त वरिष्ठ चिकित्सको को है उक्त संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी भी दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी उक्त बंद पड़े सोनोग्राफी मशीन को चालू नही कराया गया जो अत्यंत दुखः का विषय है कि, आज तक इतना समय गुजर जाने के बाद भी उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में लाखो रूपये के लागत से खरीदी गई उक्त सोनोग्राफी मशीन जो रखे-रखे कबाड़ हो रही है। तथा उसका लाभ गाँव के गरीब, किसान,अल्पसंख्यक वर्ग के लोग व दुर दराज से आने वाले सभी मरीजों को नहीं मिल पा रहा है । उक्त सोनोग्राफी मशीन के चालु नही होने की वजह से पीड़ित मरीजो को काफी तकलीफे हो रही है | मरीजो को बाहर जाकर 800 से 1500 रूपये देकर प्राइवेट क्लिनीकों में सोनोग्राफी कराना पड़ता है कई बार आर्थिक रूप से गरीब मरीजो के पास व्यवस्था न होने से बिना सोनोग्राफी के ही चिकित्सक दौरा आकस्मिक तौर पर अंदाज से चिकित्सा किया जा रहा है। पेट संबंधी बीमारीयो के लिये, गर्भवती माता व बहनो के लिए सोनोग्राफी मशीन का सुचारू रूप से चलना अत्यन्त आवश्यक है । उक्त संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ के अधिकारियो द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। उक्त वजह से श्री अंकुर जैन ने मांग किया हैं कि किसी चिकित्सक की ट्रेनिंग करवाकर उक्त बंद पड़े सोनोग्राफी मशीन को चालू कराया जाये ताकि उक्त लाखो रूपये की मशीन का फायदा क्षेत्र की जनता को मिल सके उक्त दिशा में सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। मशीन लगने की वाहवाही तभी पूण॔ होगी जब उसका लाभ आम जनता को मिलेगा, क्षेत्र के विधायक को तत्परता दिखाते हुए अतिशीघ्र संबंधित विभाग को निर्देश देकर उक्त बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को अतिशीघ्र चालु करवाना चाहिए |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ
0 comments:
Post a Comment