Your Ad Here!

लाखों के कबाड़ सहित...आरोपी हुआ गिरफ्तार,चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

लाखों के कबाड़ सहित...आरोपी हुआ गिरफ्तार,चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप  

कोरिया जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उक्त अवैध कबाड़, कोयला, सहित अवैध शराब के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है उक्त क्रम में दिनांक 31/1/2021 की शाम शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बड़ा बाजार टिकरापारा निवासी सरफराज हुसैन आ०मो.शहीद उम्र करीब 42 वर्ष जो भारी तादाद में कबाड़ छुपा रखा है | तब उक्त सरफराज हुसैन की तस्दीक करने पर उक्त सरफराज हुसैन के घर के बाजू झाड़ी में छिपाया हुआ तांबा,एलमुनियम का कबाड़ जिसमें तांबा का कबाड़ 3 क्विंटल 70 किलो जिसकी कीमत 1 लाख 34 ,500 रुपये तथा एलमुनियम का कबाड़ 55 किलो जिसकी कीमत 4,500 कुल कीमत 1,34,000 रुपये को जप्त कर उक्त कबाड़ के संबंध में उक्त आरोपी सरफराज हुसैन से दस्तावेज की मांग की गई तो उक्त आरोपी सरफराज हुसैन हक्का-बक्का  रह गया उसकी बोलती बंद हो गई | और वह किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया तब उक्त कबाड़ चोरी के होने की शंका जताते हुए धारा 41(1-4) जा.फौ 379 ता.हि के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपी सरफराज हुसैन को गिरफ्तार कर दिनांक 31 /1/2021 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, स.उ.नि बलराम चौधरी, आर. भानु प्रताप सिंह, वसीम रजा, अभिषेक द्विवेदी, यशवंत सिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी | किसी भी अवैध कारोबारियों को बक्शा नही जायेगा |


  • बिपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी की रिपोर्ट

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment