Your Ad Here!

रेल पटरी पर कूद पिता ने की आत्महत्या एवं पुत्र ने फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त...परिजनों में गमी का माहौल ||Chhattisgarh Lions||

रेल पटरी पर कूद पिता ने की आत्महत्या एवं पुत्र ने फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त...परिजनों में गमी का माहौल ||Chhattisgarh Lions||

राजनांदगांव शहर के एक बड़े हार्डवेयर व्यापारी पिता-पुत्र द्वारा एक ऐसा कदम उठा अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने से उनके परिजनों में शोक का माहौल कायम हो गया, उस उक्त जब उक्त दोनों पिता-पुत्र ने पृथक-पृथक तरीके से खुदकुशी कर आत्महत्या कर लिये। पिता ने रेलगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी के पश्चात् पुत्र ने भी फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। उक्त घटना से मृतिको के परिजनों की त्यौहारी खुशी मातम में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय कामठी लाईन निवासी 64 वर्षीय गोविंद अग्रवाल और उसके पुत्र विकास अग्रवाल ने लक्ष्मी पूजा के दिन में आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिए। उक्त आत्महत्या के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि उक्त दोनों पिता-पुत्र के बीच व्यापारिक मुद्दे को लेकर बड़ा विवाद हुआ था एवं उक्त विवाद के पश्चात् ही उक्त दोनों पिता-पुत्र ने यह घातक कदम उठाया। इस प्रकार पिता-पुत्र द्वारा किये गए आत्महत्या से व्यापारिक जगत में बड़ी चर्चा हो रही है की उक्त हार्डवेयर कारोबारी पिता-पुत्र से एक व्यक्ति ने व्यापार के लिए मोटी रकम उधार लिया था तथा उक्त व्यक्ति पर पहले से ही धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामले दर्ज हैं एवं उक्त व्यक्ति इस समय जेल में कैद है। और उसी वजह से उक्त पिता-पुत्र में आए दिन विवाद उत्पन्न होता था, और लक्ष्मी पूजा यानी शनिवार को उक्त दोनों पिता-पुत्र के बीच पुन: भारी विवाद हुआ था जिसके बाद में उक्त घटना को सुनकर अग्रवाल समाज और मृतक के परिजनों में गमी का माहौल बना हुआ है। वहीँ कोतवाली पुलिस उक्त मामले की विवेचना कर रही है। 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment