Your Ad Here!

नाबालिक युवती को बहला-फुसला ले जाकर शादी राचाने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार... ||Chhattisgarh Lions||

नाबालिक युवती को बहला-फुसला ले जाकर शादी राचाने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार... ||Chhattisgarh Lions||

बालोद शहर के गुरूर थाना अंतर्गत का एक मामला सामने आया है जहाँ बालोद शहर के एक गांव की 15 वर्ष 9 माह की नाबालिग युवती से शादी कर फोटो वायरल करने वाले युवक जितेंद्र और धमकाने वाले उसके भाई राजकुमार जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर उन्हें जेल भेजवा दिया है। उक्त प्रकरण का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अरूण नेताम एवं विवेचना अधिकारी एस.आई खगेंद्र पठारे ने जानकारी देकर बताया कि उक्त नाबालिग युवती के कथनानुसार 31 अगस्त 2020 को जितेंद्र ने उक्त युवती को मिलने हेतु अपने पास बुलाकर उक्त युवती को बहानेबाजी कर अपने साथ भिलाई ले गया और वहीँ अपनी मौसी के घर में जितेन्द्र ने उक्त युवती से शादी कर लिया और 01नवंबर2020 को जितेन्द्र द्वारा उक्त युवती को उसके घर वापस छोड़ दिया। एवं 10 दिवस के पश्चात् उक्त जितेन्द्र ने सोशल मीडिया में उक्त शादी संबंधित वीडियो, फोटो वायरल कर दिया। उक्त जानकारी जब उक्त नाबालिग युवती के नाना को हुई तो उक्त नाबालिग युवती के नाना के उसकी जानकारी नाबालिग युवती से ली गयी तो उक्त दौरान उन्हें मुख्य आरोपी के बड़े भाई ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद नाना ने गुरूर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया उक्त शिकायत के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 366, 506, 34 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment