घर के बाड़ी में मादक वनस्पति गांजा का पौधा लगाने के जुर्म में एक आरोपी गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions||
थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध
गांजा,जुआ-सट्टा अन्य अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कठोर अभियान चलाते हुए लगातार प्रभावी
कार्यवाही करती आ रही है | उक्त दरमियान मुखबिर से सूचना मिली की अवैध रूप से पिंटू
चौधरी निवासी इंद्रानगर, बड़ी बाजार द्वारा अपने मकान से सटे बाड़ी में मादक
वनस्पति गांजा का पौधा लगाया है, उक्त सुचना पर पुलिस द्वारा पिंटू चौधरी के निवास
पर तलाशी ली गयी तो तो उसके बाड़ी में एक नग गांजा का पौधा जिसकी कुल ऊंचाई 8 फीट तथा
तने की मोटाई 8 इंच का लगाया होना पाया गया जो जमीन से खुदवा कर गांजा पौधा जिसकी कुल
वजन 8 किलो 100 ग्राम कीमत करीब 10,000/- रूपये को जप्त कर उक्त आरोपी
पिंटू चौधरी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(क) एक्ट के तहत कार्यवाही कर
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है |
- विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी की खबर
0 comments:
Post a Comment