भूमि फटने से मचा हड़कंप... यातायात अवरुद्ध ,लोगों में दहशत
कोरिया जिला के चिरमिरी-हल्दीबाड़ी क्षेत्र में कई जगहों पर भूमि फट चुकी है। उक्त फटी भूमि के प्रभाव से भारतीय स्टेट बैंक सहित मकानों में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है? उक्त घटना से रहवासियों में बड़ा दहशत का माहौल बना हुआ है। इस प्रकार उक्त भूमि के जगह-जगह फटने की सूचना
मिलने के पश्चात् मौके पर एसईसीएल रेस्क्यू टीम पहुंच गयी है। उक्त वजह से खतरे की अशंका जताते हुए उक्त स्थल के दोनों तरफ से आवागमन को पूरी तरह बंद करा दिया गया है। उक्त घटना की खबर चलते ही उक्त जगह पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी वहा पहुंच चुके हैं। हम आपको बता दें कि उक्त क्षेत्र में पहले कुरासिया अंडरग्राउंड माइंस संचालित थी। शायद उक्त वजह से ही भूमि फट गयी होगी उक्त आशंका होने पर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसईसीएल द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
- बिपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment