Your Ad Here!

अब प्रकरणों को दबाकर रखने वाले.... पुलिस अधिकारियों कर गिरेगी गाज... बजेगी बैंड

अब प्रकरणों को दबाकर रखने वाले.... पुलिस अधिकारियों कर गिरेगी गाज... बजेगी बैंड  

हम आपको बता दें कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार डी.जी.पी. डी.एम अवस्थी ने अवैध शराब मामले में जिम्मेदार गेवरा टीआई को प्रभाव से सस्पेंड कर एसडीओपी सहित एडिशनल एसपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था | लेकिन वर्तमान में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब ऐसे पुलिस के अधिकारियों पर गिरेगी गाज जो देते हैं अपराधिक तत्वों को पनाह और भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ जनप्रतिनिधियों, पूंजीपतियों व चाटुकारों के दबाव में आकर पीड़ित गरीबों के प्रकरणों का समय पर निराकरण न कर टालमटोल करते हुए उक्त प्रकरणों को 06 महीने से 01वर्ष तक दबा रखते हैं इसके अतिरिक्त यदि किसी जिम्मेदार नागरिक द्वारा उसके शहर या ग्राम में संचालित फर्जीवाड़े कंपनी जो भोले-भाले बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का झांसा देकर उक्त बेरोजगारों को लूटते हैं उक्त फर्जी कंपनी पर कार्यवाही हेतु शिकायत किये जाने पर उक्त पुलिस अधिकारी द्वारा उक्त फर्जीवाड़े कंपनी से सांठगांठ कर उक्त शिकायतकर्ता के विरुद्ध षडयंत्रपूर्वक फर्जी रिपोर्ट तैयार कर उक्त शिकायतकर्ता  जिम्मेदार नागरिक को ही किसी अपराधिक मामले में फंसाने की कोशिश कर उक्त जिम्मेदार नागरिक को डराया धमकाया जाता है अब उक्त पुलिस अधिकारियों की भी बजेगी की बैंड || समय रहते गतिविधिया में सुधार लाना नितान्त अवश्यक होगा ||

  • प्रधान संपादक सिरिल दास की कलम से 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment