Your Ad Here!

BREAKING :: साड़ी का झूला बना झूल रहे एक बच्चे के गले में साड़ी फंस जाने से उक्त मासूम बच्चे की हुई मौत...परिवार में छाया मातम

BREAKING :: साड़ी का झूला बना झूल रहे एक बच्चे के गले में साड़ी फंस जाने से उक्त मासूम बच्चे की हुई मौत...परिवार में छाया मातम

रायगढ़ क्षेत्र के घरघोड़ा इलाके के ग्राम तुमिडीह में एक बड़ा ह्रदय विदारक घटना सामने आई है जहाँ कुछ मासूम बच्चे जो साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे थे और उक्त साड़ी के झूले में करीब 6वर्ष का एक बच्चा अमित राय भी झूल रहा था तभी अचानक उक्त साड़ी बच्चे के गले में बुरी तरह जा फंसी जिसे देख वहां मौजूद लोगो ने आनन-फानन में उक्त बच्चे को डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टर ने उक्त बच्चे को मृत घोषित कर दिया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे थे उक्त दौरान अमित राय जो करीब 06 वर्ष का मासूम बच्चा भी झूले के पास खेल रहा था| अचानक साड़ी का झुला उक्त बच्चे के गले में फंस जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चे के घरवालों को उक्त घटना की जानकारी दी और उसे तत्काल उपचार के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया| वहां मौजूद डॉक्टरों ने उक्त बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया| उक्त घटना से बच्चे के परिवार में दु:ख का माहौल कायम हो गया है। जानकारी के अनुसार उक्त बच्चे के माता-पिता मूलत: बिहार के रहने वाले हैं, जो रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित प्लांट में रोजी मजदूरी का काम करते हैं. बच्चे का परिवार किराए का मकान लेकर तुमहिडीह गांव में रहता है| बताया जा रहा है कि बच्चा अमित राय साड़ी के बनाए झूले में झूल रहा था और अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे साड़ी उसके गले में फंस गई जिससे उक्त बच्चे की मौत हो गई|

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment