Your Ad Here!

नशील दवा की धडल्ले से बिक्री करने वाली महिला हुई गिरफ्तार...- JANAKPUR

नशील दवा की धडल्ले से बिक्री करने वाली महिला हुई गिरफ्तार...- JANAKPUR 

कोरिया जिला के भरतपुर की एक ऐसी नशे के कारोबार की घटना सामने आई है| जहां जनकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम भरतपुर की निवासी शकुंतला शर्मा पति स्व० हेमन्त शर्मा  जो अपने घर में नशीली दवा रख कर धडल्ले से बिक्री कर रही थी उक्त सूचना पर ग्राम भरतपुर में जाकर गवाहों के साथ छापामार कार्यवाही कर पुलिस ने उक्त नशीली दवा (codein phosphate syrup)  5 नग भरी सीसी एवं दो नग खाली सीसी जिसकी कीमत 625 को जप्त किया गया और धारा 21(B)NDPS Act का अपराध करना पाए जाने से उक्त अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त आरोपिया श्रीमती शकुंतला शर्मा पति स्व० हेमंत शर्मा निवासी भरतपुर थाना जनकपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को आज दिनांक 2 अक्टूबर2020 को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विवेक कुमार खलको, सउनि अजय बघेल, सउनि एल.सी.कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र कुर्रे, आरक्षक नीरज पढ़ियार, भुनेश्वर राजवाड़े, महिला आरक्षक दिनको तिर्की, सुमन सिंह, आरक्षक अजय एक्का, विनोद टोप्पो, ओमप्रकाश राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।


  • यीशै दास  जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment