सपन महतो (पार्षद वार्ड 03) |
कोरिया जिला के अंतर्गत वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) जो दलित हरिजनों की घनी आबादी वाली बस्ती है और वहां पर सी.सी रोड तथा आर.सी.सी नाली निर्माण नहीं कराए जाने पर कई वर्षो से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं लोगों के घरों से निस्तार का गंदा पानी जगह-जगह फैल कर जाम हो जाने से डेंगू मलेरिया जैसे प्राणघातक रोग फैलाने वाले मच्छर,मक्खी आदि भारी तादाद में उत्पन्न हो गए हैं और पूरा रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है जिससे आवाजाही कर रहे वृद्ध और छोटे बच्चे अक्सर गिरते रहते हैं बताया जाता है कि उक्त समस्या के निदान हेतु पूर्व वार्ड पार्षद डॉ० स्नेहलता सोनकर, श्री राजकृष्ण महतो के बाद श्रीमती गीता पासी जी ने अपने कार्यकाल में काफी संघर्ष करती रही। और 16 वर्ष पलक झपकते पार हो गए लेकिन सड़क और नाली की समस्या जस की तस पड़ी रही जिस संबंध में निर्दलीय चुनाव जीतकर आए उक्त वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) के पार्षद श्री सपन महतो ने छत्तीसगढ़ लायंस को इस संबंध में बड़ा खेद प्रकट करते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बताया कि वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) की बड़ी जटिल समस्या सड़क और नाली की है जिसको बनवाने मुझ से पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती गीता पासी के द्वारा जब भी सड़क और नाली निर्माण कराने का प्रयास किये जाने पर उक्त वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) के निवासी श्री बाबु दत्ता जो बेवजह का रास्ते को अतिक्रमण कर हरिजन दलितों को वर्षो से परेशान कर रखा है वह उक्त भूमि को अपनी भूमि बता हक जता कर सड़क और नाली निर्माण में रोक लगा रोड़ा बनकर सड़क और नाली निर्माण नहीं करने दिया और वर्तमान में जब मेरे द्वारा वार्ड वासियों की समस्या का निदान कराए जाने सड़क नाली निर्माण की बात करने पर बाबु दत्ता के पुनः रोड़ा बनकर सामने आ जाने के कारण कोई विवाद न उत्पन्न हो जिस वजह से वार्ड क्र० 03 कालोनी (शिवाजी वार्ड) की समस्याओं को शासन से अवगत करा सड़क और नाली निर्माण कराए जाने दिनांक 16.06.2020 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (रा०) मनेन्द्रगढ़, श्रीमान कलेक्टर कोरिया बैकुंठपुर,माननीया अध्यक्ष नगरपालिका मनेंद्रगढ़,श्रीमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़,श्रीमान थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ इसके बाद पुनः श्रीमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के समक्ष दिनांक 19.06.2020 को पत्र प्रेषित किया गया है। जी हाँ हम आपको बता दें कि वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) के पार्षद श्री सपन महतो के कथनानुसार और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के अनुसार जिस भूमि को बाबु दत्ता दावे के साथ अपनी भूमि बताकर पूर्व से सड़क और नाली निर्माण कार्यों में व्यवधान पैदा करते आ रहा है असल में वह भूमि एक आदिवासी गोंड फुलकुंवर पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह,नारायण सिंह,जगदीश सिंह के नाम पर दर्ज है । जिसका खसरा नंबर 67/01 रकबा 02220 हेक्टेयर भूमि है और भूमि स्वामी के द्वारा जिंदादिली दिखाते हुए जनहित में अपनी भूमि पर से सड़क और नाली निर्माण कराए जाने दिनांक 18/06/2020 को 50/- रूपये के स्टांप पेपर में शपथ पूर्वक सहमति भी दे दी है। अब देखना यह है कि कितनी गर्मजोशी के साथ संबंधित अधिकारियों के द्वारा वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) में बाबु दत्ता के घर के सामने से सुदामा समुंद्रे के घर और कृष्णा हेला के घर तक भूमि का सीमांकन करा वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी (शिवाजी वार्ड) में सी.सी रोड और आर.सी.सी नाली निर्माण कराने में कितनी तेजी दिखाई जाती है या किसी राजनीतिक दबाव में आकर समस्या को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के अधिकार क्षेत्र वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी शिवाजी वार्ड के निवासी हो रहे है बुनयादी सुविधाओ से वंचित
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के अधिकार क्षेत्र वार्ड क्र० 03 रेलवे कालोनी शिवाजी वार्ड के निवासी हो रहे है बुनयादी सुविधाओ से वंचित
0 comments:
Post a Comment