मीडिया से पंगा लेना एक बड़बोली शिक्षिका को पड़ा भारी... आरटीआई के तहत पोल खुलते ही प्राचार्य ने शिक्षिका को किया निकाल बाहर...
कोरिया जिला अंतर्गत
मनेंद्रगढ़ रेलवे परिक्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय से मार्च 2021 में सेवानिवृत्त हुई
शिक्षिका के द्वारा उक्त केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य से सांठगांठ कर या यूं
कहें अपनी धौंस जमाते हुए विधि विपरीत उक्त संस्था के तमाम नियमों की धज्जियां
उड़ाते हुए उक्त शिक्षिका सर्व संपन्न एवं सक्षम होने के बावजूद बेरोजगारों का हक
मारकर उक्त केन्द्रीय विद्यालय रेलवे परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में पार्ट टाइम अस्थाई
रूप से जॉब कर रही थी तथा एक दिन इत्तेफाक से उक्त बड़बोली शिक्षिका ने पीठ
पीछे देश के चौथे स्तंभ मीडिया के विरुद्ध उक्त केंद्रीय विद्यालय के समस्त स्टाफो
के समक्ष अंड-बंड बकवास कर मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने वाली बात कर गई के
पश्चात उक्त शिक्षिका की हरकतों से खफा उक्त केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक ने उक्त
जानकारी से मीडिया को अवगत कराया तब उक्त शिक्षिका की औकात दिखाने दिनांक 28.06.2021 को आरटीआई के तहत
पत्र प्रेषित कर उक्त शिक्षिका से संबंधित जानकारी चाही गई थी के पश्चात
भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही उक्त केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने आनन-फानन में उक्त
शिक्षिका को तत्काल हटा दिया इसके अतिरिक्त बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षिका रेल
कर्मचारी नहीं है इसके बावजूद वह रेलवे विभाग से विधिविपरित अपने नाम पर रेल आवास
नंबर 22/2 टाइप-बी को एलॉटमेंट करा
सेवानिवृत्त होने के बाद भी उक्त रेल आवास क्रमांक 22/2 को खाली न करके अवैध कब्जा कर धड़ल्ले से
उक्त आवास में तोपचंद बन कर अजगर की तरह कुंडली मार जमी हुई है| जिसे उक्त आवास 22/2 से निकाल बाहर
करने दिनांक 03.07.2021 को उक्त प्रकरण
से अवगत कराते हुए आवास कमेटी, सभापति एवं सहायक मंडल अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य
रेलवे मनेंद्रगढ़ के समक्ष शिकायत पत्र प्रेषित कर दिया गया है उक्त संबंध में
सहायक मंडल अभियन्ता ने जानकारी देकर बताया की उक्त प्रकरण की जाँच की जा रही हैं
|
Pso2 Slot ▷ RTP 96.75% » RTP Games & Casinos
ReplyDeleteRating: casinosites 5 · Review by CasinoTopOnline ™ Bonus Codes ✓ Free Spins for 카지노사이트 Real Money ✓ Withdraw winnings instantly!