Your Ad Here!

अमृतधारा में संपन्न हुई छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक, मनेंद्रगढ़ से सुरेश मिनोचा बने नवगठित जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष

मृतधारा में संपन्न हुई छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक, मनेंद्रगढ़ से सुरेश मिनोचा बने नवगठित जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष

कोरिया: दिनांक 17 :08:2021 को अमृतधारा की पावन धरा में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक रखी गई थी, जिसमें संगठन से जुड़े जिले भर के पत्रकार साथी सम्मिलित हुए, उक्त बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बी.ड़ी.निजामी,प्रदेश महासचिव विजय लाड़गे,प्रदेश सचिव इजहार अहमद सिद्धकी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम कोरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमरुन निशा, प्रदेश संस्थापक सदस्य सुरेंद्र कपूर काकेजी ,संभागीय अध्यक्ष कृष्णा सिंह बाबा सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों का आगमन हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष के रूप में राजेश राज गुप्ता ने सुरेश मिनोचा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका संभागीय अध्यक्ष कृष्णा सिंह बाबा, खगेंद्र यादव, अशोक कुजूर एवं आए हुए कोरिया जिले के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया।जिसके उपरांत सर्वसम्मति से सुरेश मिनोचा को छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण संघ कोरिया मनेंद्रगढ़ का संयुक्त जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इसी तारतम्य में प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता को संभाग में महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई एवं विवेकानंद पांडे को सरगुजा संभाग का अध्यक्ष चुना गया वहीं सरगुजा संभाग के उपाध्यक्ष खगेंद्र यादव को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान दिया गया |संगठन की इस बैठक में प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों का कोरिया जिले के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी ने नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना कॉल होने के उपरांत भी हम आज आपके बीच पहुंचे हैं और हमारा संगठन संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, यदि कोई पत्रकार बंधु हमारे संगठन से नहीं जुड़ा है फिर भी संगठन हमेशा उनकी सहायता करने को तैयार रहता है संगठन की यही विशेषता है। 

प्रदेश महासचिव विजय लाड़गे ने अपने उद्बोधन मे कहा कि संगठन ही हमारी पहचान है, संगठन के कार्यकर्ता ही संगठन को अपने कार्यों से अलग पहचान दिलाते हैं, हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी ने संगठन को आज पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाई है।वही संगठन के संभागीय अध्यक्ष कृष्णा सिंह बाबा ने कहा कि आज हमारे संगठन की कोरिया जिले में अलग पहचान है जिसका श्रेय संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जाता है। संगठन में वरिष्ठ पत्रकार सिरील दास, वरूण चकरवती॔, राजकुमार विश्वकमा॔, किशनदेव साह,यीशै दास,रविन्द्र सोनी,प्रिंस शर्मा,दामोदर सिंह,राजेश सिन्हा,गोपाल रैकवार,नागेन्द्र दुबे,उपकार केशरवानी,संजीव कुमार,जिशान अख्तर,सहजाद अंसारी,मुस्तफा हुसैन,मो.नजीब खान,प्रवेज टोप्पो,गुरूवचन सिंह,धीरज कुमार,कोमल प्रसाद,राजू,जनकपुर से ब्लाक अध्यक्ष नत्थूप्यासी,रजनीश श्रीवास्तव,सतीश मिश्रा,सुनील सिंह ,अंजनलाल,रामकृपाल प्रजापति,ईश्नूयादव,जिला उपाध्यक्ष मदन तिवारी,बैकुंठपुर से ब्लाक अध्यक्ष राजू शमा॔,दिनेश कांशी,सोनहत से उमेश तिवारी,शैलेन्द्र गुप्ता,सहित समस्त काय॔कता॔ उपस्थित थे


Share on Google Plus

2 comments:

  1. In these circumstances, the reels are an leisure show with a pre-determined consequence primarily based on a centralized sport played in opposition to different players. Under the IGRA, Class II games are regulated by particular person tribes and the National Indian Gaming Commission, and do not require any additional approval if the state already permits tribal 1xbet gaming. One purpose that the slot machine is so worthwhile to a on line casino is that the player should play the excessive house edge and excessive payout wagers along with the low house edge and low payout wagers. In a extra traditional wagering sport like craps, the player knows of} that sure wagers have almost a 50/50 chance of winning or shedding, however they only pay a restricted quantity of} of the original wager . Other bets have a higher house edge, however the player is rewarded with a bigger bigger|an even bigger} win .

    ReplyDelete
  2. Before you begin half in} any live on line casino sport positive that you|just remember to|just make sure you} know all the foundations. This is mainly a vertically mounted numbers wheel the place your live host will information you thru the options for the bets and spin the wheel to reveal the winner. Money wheel live gaming is taking off accompanied by a vibrant host, music and shenanigans it’s all of the fun of the honest. Not getting 카지노사이트 a seat on the desk of your alternative may be an issue with the smaller limit tables, particularly the place operators are using the same software supplier for the live dealer studio format.

    ReplyDelete