ग्राम पंचायत कर्मचारी में आपसी भारी विवाद... सचिव ने रोजगार सहायक को दे डाली जान से मरने की धमकी...
सोनहत
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कछाड़ी में इन दिनों ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार
सहायक की आपस मे नही बन रही है। जो लगातार आम लोगो के बीच सुर्खियों में बना रहा।
बात तो अब इतना ज्यादा बढ़ गया की मामला अब थाने तक पहुच गया है। कछाड़ी ग्राम
पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक ने अपने ही ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव विजय
जैसवाल पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत किया है कि विभागीय कार्यो के लेकर
व्यवस्था के लिए आपसी सामंजस्य के लिए सचिव विजय जैसवाल को फोन में संपर्क किया तो
बेवजह सचिव विजय जैसवाल आग बबूला हो मेरी जीवन लीला समाप्त कर देने की धम्मकी देने
लगे साँथ ही माँ बहन से जोड़ कर गंदी गंदी गाली भी देने लगे । जिसका ऑडियो भी
रिकॉर्डिंग की गई है। पीड़ित ने बताया कि मैं इस धमकी से बहुत ही हतास हो गया हूं
मानसिक रूप से प्रताड़ित हु। भय की स्थिति मेरे अंदर निर्मित है जिसका असर मेरे
पंचायत दायित्यों को निभाने में पड़ रहा है। मैंने जिसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ
सोनहत के समक्ष उपस्थित होकर लिखित में की है और थाने में भी प्राथमिकी सूचना
रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया है।
0 comments:
Post a Comment