चाकू से ताबडतोड़ हमला कर 3 लोगों को जख्मी करने...वाला युवक फांसी लगा आत्महत्या कर जीवनलीला किया समाप्त
कोरबा जिला
का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत
शांति क्रांति नगर CSEB कॉलोनी में कार्यरत 1 महिला सहित 2 युवकों पर
चाकू से ताबडतोड़ हमला करने वाला राजमिस्त्री पुरुषोत्तम साहू ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला
समाप्त कर ली । हम आपको बता दे की दिनांक 6/04/2021 को CSEB पश्चिम
कालोनी में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक महिला सहित 2 युवकों
को गंभीर रूप से जख्मी कर उक्त युवक पुरुषोत्तम साहू फरार हो गया था | तथा उक्त आरोपी
की दर्री पुलिस द्वारा बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी | कि दूसरे ही दिन आज
दिनांक 7/04/2021 को सुबह उक्त आरोपी युवक पुरुषोत्तम साहू ने अपने ही घर मे फांसी
लगा ख़ुदकुशी कर लिया । उक्त घटना की सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुची पुलिस
द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर उक्त पुरुषोत्तम साहू के शव को पोस्टमार्डम हेतु हॉस्पिटल
भेजवा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
0 comments:
Post a Comment