Your Ad Here!

नशा विरोधी अभियान के तहत खड्गवां पुलिस ने 2...आरोपियों को 5,400 /- रुपये के गांजा सहित किया गिरफ्तार

नशा विरोधी अभियान के तहत खड्गवां पुलिस ने 2...आरोपियों को 5,400 /- रुपये के गांजा सहित किया गिरफ्तार

थाना खड्गवां क्षेत्र का मामला जहां नशा विरोधी अभियान के तहत मादक प्रदार्थ गांजे की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | उक्त मामला इस प्रकार है | की दिनांक 6/4/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कन्हार बहरा निवासी मैन प्रसाद एवं दलसाय के द्वारा अवैध रूप से मादक प्रदार्थ गांजा को थैले में रखकर उक्त ग्राम कन्हार बहरा के मेन रोड पर उक्त गांजे की पुड़िया बनाकर उक्त मार्ग से आने -जाने नशा प्रेमियों को बिक्री कर रहे हैं | उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात् उनके मार्गदर्शन पर खड्गवां थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम बना कर हमराह स्टाफ व गवाहों के समक्ष मुखबीर के बताए चिंहित स्थान पर घेराबंदी कर उक्त संदेही मैन प्रसाद आ० दलबीर सिंह उम्र करीब 40 वर्ष एवं दलसाय आ०रतनू सिंह उम्र करीब 32 वर्ष उक्त दोनों से पूछताछ करने पर कन्हार बहरा थाना खड्गवां निवासी होना बताए | तब उक्त आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास 700 ग्राम मादक पदार्थ( गांजा) जिसकी कीमत करीब 5400 रुपये को पुलिस ने जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.119/21 ,120/21 धारा 20 (B) NDPS act ,  धारा 20 B NDPS act ता.हि. में निहित प्रावधानों के तहत विविधत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | बताया जा रहा है की उक्त दोनों आरोपी जो कई सालों से उक्त धंधे को करते आ रहे थे | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड्गवां  विजय सिंहस.उ.नि रामबाबू दोहरे, रघुनाथ सिंह मरावी ,प्र.आर शैलेंद्र रजक , आर.सुरेश तिग्गा, जितेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार,धनंजय निषाद, भोलाराम जगत, जसप्रीत सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |

 

  • यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment