छ.ग. में कोरोना के कहर की द्वितीय पारी शुरू...हालातों पर नियंत्रण करने प्रदेश के मुखिया ने की बैठक
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते कहर से बचाव हेतु सरकार अब हर संभव तरीके से
हालातों पर नियंत्रण करने हेतु कड़े कदम उठाने की स्थिति में है । उक्त वजह से प्रदेश
के मुखिया मा० भूपेश बघेल द्वारा सामाजिक संगठनों सहित मंत्रीमंडल के साथ की जा रही
बैठक फ़िलहाल अब उक्त हालातों को देखते हुए किस तरह से कदम उठाए जा सकते हैं | इस
पर विचार-विमर्श करने हेतु मा० भूपेश बघेल ने समाज के विभिन्न संगठनों के साथ व मंत्री
मंडलीय सहयोगियों सहित बैठक की, जो अभी भी जारी है । मा० भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से
उत्पन्न परिस्थितियों पर प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज-
प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक प्रारंभ हो चुकी है। V.C. के जरिये उक्त आयोजित
बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया,महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला
भेंडिया, स्कूल शिक्षा
मंत्री प्रेमसाय सिंह, आबकारी मंत्री
कवासी लखमा, खाद्य मंत्री
अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य
एवं यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, सहित मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य
विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी.पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला
उपस्थित हैं । तथा उक्त बैठक में एम्स, मेकाहारा और सिम्स बिलासपुर के मेडिकल
एक्सपर्ट भी जुड़े है । उक्त बैठक के मद्देनजर यह प्रयास किये जा रहे हैं कि अब
छत्तीसगढ़ में लाकडाऊन के मामले में फैसला सामने आ सकता है । गौरतलब है कि राजधानी
रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, बेमेतरा, महासमुंद, बालोद सहित कई जिलों में भी बड़ी तेजी से कोविड
-19 संक्रमण फैल रहा है ।
0 comments:
Post a Comment