प्रेमी के घर आई प्रेमिका ने लगाई फांसी...क्षेत्र में फैली सनसनी ,कारण अज्ञात ,पुलिस कर रही जाँच
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलाई नगर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां विवाह के उद्देश्य से एक युवती अपने प्रेमी अमित मिंज के घर रहने को आई थी | तथा उक्त युवती अपना हाथ काटकर फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | उक्त वजह से उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फ़ैल गयी | किंतु प्रातः करीब 10:00 बजे यह पता चला कि उक्त युवती जो उर्सिला ग्राम -डगमना कापू की निवासी थी | तथा पुलिस द्वारा उक्त मामले में मर्ग कायम कर उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है | उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक युवती जो अपने प्रेमी के घर रहने हेतु आई थी, लेकिन किस वजह से उक्त युवती ने हाथ काट फांसी लगा आत्महत्या कर ली । उक्त कारण अज्ञात है | फ़िलहाल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जाँच की जा रही है |
- प्रिंस शर्मा - सरगुजा क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment