सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाए जाने एवं अन्य मामलों को...लेकर कैट व्यापार संगठन द्वारा कलेक्टर संग की गई बैठक
कोरिया कलेक्टर के समक्ष बैठक कर कैट व्यापार संगठन द्वारा प्रशासन से सम्पूर्ण लॉक डाउन नहीं लगाये जाने हेतु स्पष्ट रूप से मांग की है , तथा उक्त पूर्ण लॉक डाउन को केवल अंतिम विकल्प माना जाने का अपना मत भी रखा है । उक्त कैट व्यापार संगठन के इस प्रकार रखे गये प्रस्ताव को प्रशासन ने स्वीकार भी कर लिया है | इसके अतिरिक्त उक्त कैट व्यापार संगठन द्वारा जिलाधीश से यह भी निवेदन किया गया है | की यदि अतिआवश्यक हो तो चरणबद्ध तरीके से ही लॉकडाउन की प्रक्रिया की जाए | ताकि निचले स्तर के छोटे व गरीब दुकानदारों सहित दुकानों में काम करने वाले सभी को राहत मिले । उन्होंने यह भी कहा की दुकानों से ज्यादा दुकानों के बाहर लोगों की लापरवाही से ही कोरोना संक्रमण प्रसारित हो सकता है । जिसका उपाय ज्यादा जरूरी है ।साथ ही उक्त कैट व्यापार संगठन द्वारा इस कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बेहद कड़ाई से बचाव के साधनों का उपयोग करने उक्त दिशा में जागरूकता लाये जाने हेतु प्रशासन से निवेदन किया, उन्होंने अवगत कराया की अब इसी उपाय पर प्रशासन कड़ाई से उक्त दिशा में कार्यवाही करेगी । वही कोविड -19 वैक्सीन व्यापारियों को सुविधा से लगे जिस हेतु अलग से वेक्सीन सेंटर की व्यवस्था कराये जाने किये गये मांग को भी प्रशासन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है । अब उक्त व्यापारी वर्ग जैसे - चाट ठेला व नाई दुकानदारों की कोरोना जांच आवश्यक रूप से की जायेगी । उक्त कैट व्यापार संगठन द्वारा सभी से निवेदन कर इस कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय का जैसे - मास्क पहनना, दूरी बनाकर रहना , आदि सभी उपायों का कड़ाई से पालन कर सहयोग करे | जिसेसे कोरोना की लड़ाई जीती जा सके । इसके साथ ही हल्दीबाड़ी भारतीय स्टेट बैंक एवं मनेंद्रगढ़ के भूमि के लीज के संबंध में भी जिलाध्यक्ष महोदय से चर्चा की गयी जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाध्यक्ष ने उक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच हल्दीबाड़ी को पुनः चालू करने में आ रही रुकावटों को तत्काल दुरस्त करने का आश्वासन भी दिया गया । उक्त बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं , सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, अधिकारीगण तथा स्थानीय निकायो के अध्यक्ष व अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment