परिवहन विभाग
का बड़ा फैसला म० प्र० से छ०ग० की ओर...जाने वाली समस्त बसों पर 15 अप्रैल तक लगाया
रोक
म०प्र०परिवहन
विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण में हो रही तेजी से बढ़ोतरी पर
मद्दे नजर रखते हुए उक्त परिवहन विभाग ने बड़े फैसले के तहत अब म० प्र० से छत्तीसगढ
की ओर जाने वाली समस्त बसों पर दिनांक 15/04/2021 तक रोक लगा दी गई है । उक्त संबंध में मिली
जानकारी के अनुसार इस दौरान छत्तीसगढ़ में
कोविड-19 में हो रही बड़ी तेजी से वृद्धि को देखते हुए यह
निर्णय लिया गया है। की आने वाले समय में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ही यह फैसला
लेगा की उक्त बसों को कब से चालू करना है ।
- किशन शाह - सहा. जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment