वर्मी कम्पोस्ट में बड़ा घोटाला विभाग...बेखबर वन संपदा का किया जा रहा दोहन
कोरिया जिला अंतर्गत ज.पं. मनेंद्रगढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत शिवगढ़ के महिला समूह को वर्मी कम्पोस्ट बनाने शासन से सहयोग दिया जा रहा है ताकि महिलाएं सशक्त बन सके । उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत विभाग सहित वन विभाग मनेंद्रगढ़ को उक्त निर्माण कार्य की व्यवस्थाओं हेतु शासन के मंशानुरूप तैनात कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । किंतु अब ये किस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे | जिसे तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है । वही महिला समूह की अध्यक्ष ने उक्त संबंध में जानकारी देकर बताया कि वन विभाग ने वर्मी कम्पोस्ट हेतु सेड का निर्माण करा दिया गया है | जिस पर सीट की जगह बड़े अनोखे तरीके से जंगल के वृक्षो को काट कर उक्त सेड में छाया की व्यवस्था की गई है । इस प्रकार का एक अनोखा पहला सेड जो पूरे कोरिया जिले में इकलौता देखने को मिल रहा है । उक्त वजह से मौसम खराब होने की दशा में उक्त कछुआ खाद निर्माण के खराब होने की आशंका बनी हुई है । उक्त कछुआ खाद निर्माण कार्य मे समूह की महिलाओं द्वारा कमर तोड़ मेहनत की जा रही है । किंतु व्यवस्था के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा कुछ भी ठीक - ठाक तरीके से नही किया गया है । यहाँ तक की उक्त पंचायत विभाग द्वारा आज तक पानी की व्यवस्था भी नही की गई है । जिस कारण से उक्त वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु बड़े मशक्कत से पानी 1 कि.मी. की दूरी से लाना पड़ता है । इसके बावजूद छाया व्यवस्था के लिए उक्त पंचायत विभाग द्वारा समूह पर दबाव बना कर त्रिपाल की व्यवस्था करने को कहा जाता है । इस तरह से व्यवस्था के अभाव में जूझते हुए उक्त महिला समूह जो वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य को अंजाम देने मजबूर है । वही उक्त महिला समूह के सहारे ही वन विभाग सहित पंचायत विभाग द्वारा उक्त निर्माण कार्यो में भारी भ्रस्टाचार कर अपनी जेबे गर्म करने में शायद व्यस्त है । किंतु उक्त दिशा में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्यवाही न करके भ्रस्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment