मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर जो भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत
विकासखंड मनेंद्रगढ़ में आता है जहाँ एक दिवस पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। उक्त वजह से ग्राम वासियों को भारी दिक्कतो का
सामना करना पड़ा। जिसकी खबर पाते ही सविप्रा विधायक मा. गुलाब कमरो ने फ़ौरन लिया एक्शन
तब जाकर 24 घंटे के भीतर बिजली विभाग ने बदल कर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और बिजली
चालू करायी गई। अँधेरे से निजात पाकर समस्त ग्राम वासियों ने सविप्रा विधायक मा.
गुलाब कमरों जी का आभार व्यक्त किया|
- किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment